एंटटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) आज यानी 10 अक्टूबर को अपना 68वां जन्मदिन मना रही है। उनका जन्म 1954 में चेन्नई में हुआ था। रेखा जितनी अपनी प्रोफेशल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है, उतनी ही सुर्खियां वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बंटोरती है। बिन ब्याही मां की बेटी रेखा को कभी पिता का प्यार नहीं मिला और यहीं वजह है कि उन्हें अपने पिता से कभी प्यार नहीं रहा। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली रेखा ने पहले साउथ की फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों का ऑफर मिलना शुरू हुआ। इंडस्ट्री में उन्हें अपनी पहचान बनाने में काफी वक्त लगा, लेकिन उन्होंने लंबे समय तक बॉलीवुड में अपने सिक्का जमाया। बता दें कि रेखा के कईयों के साथ अफेयर्स रहे। वहीं, उनकी लाइफ में एक ऐसी औरत भी है, जो हमेशा उनके साथ नजर आती है और इसका नाम है फरजाना। फरजाना, रेखा की सेक्रेटरी है और करीब 34 साल से उनके साथ है। नीचे पढ़ें फरजाना से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते है...
रेखा और फरजाना की साथ वाली कई फोटोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। उनकी फोटोज को यदि गौर से देखा जाए तो उनका लुक काफी कुछ अमिताभ बच्चन से मैटच खाता है। बता दें कि रेखा के साथ अमिताभ का लंबा अफेयर रहा है।
28
रेखा किसी भी शादी-पार्टी या फिर इवेंट्स में जाती है तो फरजाना उनके साथ होती है। फरजाना को रेखा के साथ संसद में देखा जा चुका है। 34 साल से रेखा के साथ हर पल नजर आने वाली फरजाना ज्यादातर सफेद कपड़े ही पहनती है।
38
रिपोर्ट्स की मानें तो फरजाना पहले हेयर स्टाइलिस्ट थी। फिर जब उनकी मुलाकात रेखा से हुई तो वे उनका काम संभालने लगा और तभी से उनके साथ साए की तरह रहती है।
48
फरजाना का लुक और पहनावा पुरुषों की तरह है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के संबंधों को लेकर काफी कुछ लिखा जा चुका है। कहा जाता है कि राइटर मोहनदीप की बुक 'Eurekha'में फरजाना के साथ रेखा के संबंधों के बारे में भी लिखा गया है।
58
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा के बेडरूम में कोई नहीं जा सकता, लेकिन फरजाना को यहां आने की पूरी छूट है। कहा जाता है कि रेखा पूरी तरह से फरजाना पर डिपेंडेंट है। वे उनके बगैर कहीं भी आती-जाती नहीं है।
68
बात रेखा की पर्सनल लाइफ की करें तो उनके अफेयर्स कईयों के साथ रहे। विनोद मेहरा, नवीन निश्चल, संजय दत्त से अमिताभ बच्चन सहित कुछ और के साथ भी उनका नाम जुड़ा। लेकिन बिग बी के साथ उनका अफेयर लंबा चला। हालांकि, ये रिश्ता किसी मंजिल तक नहीं पहुंच पाया।
78
90 के दशक में रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की, लेकिन ये शादी भी ज्यादा वक्त नहीं चल पाई। कहा जाता है कि शादी के 9 महीने के अंदर मुकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
88
बात रेखा के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने अपने करियर में करीब 175 फिल्मों में काम किया। उन्होंने सावन भादो से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वे मिस्टर नटवरलाल, खूबसूरत, निशान, राम बलराम, सुहाग, खून पसीना, उमराव जान, अगर तुम न होते, एक ही भूल, खून भरी मांग, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, सुपर नानी जैसी फिल्मों में काम किया। सुपर नानी के बाद रेखा किसी भी फिल्म नजर नहीं आई।