Published : Mar 14, 2022, 01:46 PM ISTUpdated : Mar 14, 2022, 05:51 PM IST
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) 57 साल के हो गए हैं। 14 मार्च, 1965 को मुंबई में जन्में आमिर खान ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन्हीं में से एक फिल्म है 1990 में आई दिल। इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने काम किया है। फिल्म में आमिर खान और माधुरी दीक्षित के बीच गजब की केमेस्ट्री देखने को मिली थी। हालांकि, फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने माधुरी के साथ एक ऐसी हरकत कर दी थी कि गुस्से में एक्ट्रेस उन्हें मारने दौड़ी थी।
दरअसल, फिल्म दिल की शूटिंग के दौरान आमिर (Aamir Khan) ने माधुरी (Madhuri Dixit) के साथ एक ऐसा प्रैंक किया था, जिससे माधुरी आगबबूला हो गई थीं। फिल्म के गाने 'खंभे जैसी खड़ी है..' की शूटिंग चल रही थी। इसी बीच, आमिर खान के दिमाग में एक शरारत सूझी।
27
आमिर खान (Aamir Khan) ने माधुरी (Madhuri Dixit) को बताया कि वो लोगों के हाथ देखने में माहिर हैं। यह सुनते ही माधुरी दीक्षित एक्साइटेड हो गईं और उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए आमिर खान से कहा कि वो उनका भविष्य बताएं। इस पर आमिर खान ने पहले तो उनके हाथ की ओर गौर से देखा और फिर उस पर थूक कर भाग गए।
37
माधुरी (Madhuri Dixit) ने खुद ये किस्सा एक सवाल-जवाब सेशन के दौरान बताया था। जब माधुरी दीक्षित से पूछा गया कि उन्होंने सबसे नॉटी चीज क्या की है। इस पर माधुरी ने कहा था- मैंने फिल्म 'दिल' के सेट पर हॉकी लेकर आमिर खान को दौड़ा दिया था, क्योंकि उन्होंने मेरे साथ एक भद्दा मजाक किया था।
47
फिल्म 'इश्क' (1997) के सेट पर भी आमिर खान ने जूही चावला के साथ कुछ इसी तरह का भद्दा मजाक किया था। यहां भी आमिर, जूही से कहते हैं कि उन्हें ज्योतिष आती है और वे अपना हाथ दिखाएं। जैसे ही जूही अपना हाथ दिखाती हैं तो आमिर उनके हाथ पर थूक कर भाग जाते हैं। आमिर की इस हरकत के बाद जूही ने उनके साथ कभी काम न करने की कसम तक खाई थी।
57
वैसे, आमिर खान (Aamir Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने साल में सिर्फ दो ही फिल्में की हैं। इनमें दिल और 'दीवाना मुझसा नहीं' शामिल हैं। ये दोनों फिल्में एक ही साल में रिलीज हुई थीं। 1990 में आई इस फिल्म ने उस वक्त 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो अपने आप में बहुत बड़ी रकम थी।
67
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही फिल्म 'लालसिंह चड्ढा' में नजर आएंगे। 'लाल सिंह चड्ढा' 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का ऑफिशियल रीमेक है। ये फिल्म मानसिक रूप से परेशानी झेल रहे एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो कई ऐतिहासिक घटनाक्रमों का गवाह बनता है।
77
आमिर खान इस फिल्म में 'लाल सिंह चड्ढा' का रोल प्ले कर रहे हैं। आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग चंडीगढ़, जैसलमेर और हिमाचल प्रदेश में हुई है। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह, पंकज त्रिपाठी और मानव गोहिल भी नजर आएंगे।