मलाइका अरोड़ा ने स्पोर्टस ब्रा, टाइट फिट लोअर में फ्लान्ट किया कर्वी फिगर-देखें 7 PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क, Malaika Arora flaunts her curvy figure in a sports bra, tight fit lower  : मलाइका अरोड़ा बी टाउन की फैशन आइकॉन हैं। वे अक्सर अपना कर्वी फिगर प्लान्ट करती रहती हैं। दरअसल मलाइका फिटनेस क्रीक हैं। वे खुद को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जिम में हर दिन पसीना बहाती हैं। वहीं वे खुद योगा क्लास भी चलाती हैं। मलाइका अरोड़ा जब कभी जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं तो देखने वाला बस मुंह खोलकर देखते रह जाता है। छैंया-छैंया गर्ल एक बार फिर स्पोर्टस ब्रा, टाइट फिट लोअर में कर्वी फिगर फ्लान्ट करते हुए दिखी हैं, देखें उनका कातिलाना अंदाज़....

Rupesh Sahu | Published : Oct 19, 2022 6:26 PM / Updated: Oct 19 2022, 06:39 PM IST
17
मलाइका अरोड़ा ने स्पोर्टस ब्रा, टाइट फिट लोअर में फ्लान्ट किया कर्वी फिगर-देखें 7 PHOTOS

मलाइका अरोड़ा आज यानि 19 अक्टूबर को  स्किनी पैंट और स्पोर्ट्स ब्रा में स्पॉट की गई हैं। इसमें उन्होंने अपना परफैक्ट फिगर दिखाया है। एक्ट्रेस ने खुले हेयर पर उसपर हैट भी कैरी किया है। 

27

मलाइका अरोड़ा ने अपने इस जिम आउटफिट को ब्लैक कैप, स्लीपर्स के साथ पूरा किया है, वे एक हाथ में वाटर बॉटल भी पकड़े हुईं थीं । 

37

वायरल पिक्स में मलाइका अरोड़ा ऑरेंज ( सेफ्रॉन) कलर के स्पोर्ट्स टॉप और ग्रे लोअर में बेहद बोल्ड और हॉट लग रहीं हैं। 

47

मलाइका अरोड़ा को पैपराज़ी ने बांद्रा के दिवा योगा के बाहर स्पॉट किया है । एक्ट्रेस का वर्कआउट लुक देखकर उनके फॉलोअर्स सरप्राइज़ रह गए हैं। 

57

मलाइका ने अपने इस वर्कआउट लुक को ब्लैक कैप, स्लीपर्स और वॉटर बोटल के साथ कम्प्लीट किया और  फोटोग्राफर  को जमकर पोज़ दिए। 

67

वायरल पिक्स में मलाइका अरोड़ा एकदम नापतौल  वाले फिगर साइज में दिखाई दे रही हैं। उनकी बॉडी कर्व्स, पतली कमर को लेकर भी फैंस ने कॉमेन्ट किए हैं। 

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos