साल 1986 में भानुप्रिया ने बॉलीवुड में 'दोस्ती दुश्मनी' मूवी से एंट्री की थी । इसके बाद तो भानुप्रिया को दर्जनों फिल्में ऑफर हुई थी । वे खुदगर्ज़, मर मिटेंगे, इंसाफ की पुकार, गरीबों का दादा, कसम वर्दी की, जहरीले और भाभी समेत कई मूवी में नजर आईं। उन्होंने समकालीन टॉप एक्टर विनोद खन्ना, जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत के साथ काम किया था ।