तनीषा-अरमान कोहली : सरेआम इंटीमेट हुए :
बिग बॉस के 7वें सीजन में तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली के बीच अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों कई बार सरेआम एक-दूसरे के साथ इंटीमेट हो जाते थे, इसको लेकर होस्ट सलमान खान तक ने दोनों को ऐसा न करने की हिदायत दी थी, लेकिन दोनों में किसी पर भी सलमान की धमकी का कोई असर नहीं हुआ। इतना ही नहीं, अरमान कोहली तो सोफिया हयात के साथ गलत हरकतें करने की वजह से गिरफ्तार तक हो गए थे।