इस साल आई पूजा हेगड़े की तीनों फिल्में बीस्ट, राधे श्याम और आचार्य बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। हालांकि, थलापति विजय के साथ वाली फिल्म बीस्ट ने अपने बजट यानी 150 करोड़ से ज्यादा मतलब 250 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमाए। वहीं, बाकी दोनों फिल्में अपनी लागत नहीं निकाल पाई।