फिल्मों में विलेन का रोल करते ही प्रेम चोपड़ा छा गए। उन्होंने बॉबी, अंजाना, वारिस, पगला कहीं का, कटी पतंग, राजा जानी, अजनबी, ड्रीम गर्ल, त्रिशूल, काला पत्थर, दोस्ताना, लूटमार, अंधा कानून, फूल बने अंगारे, राजा बाबू, एजेंट विनोद जैसी फिल्मों में काम किया।