बॉलीवुड का वो विलेन जिसका था इतना खौफ कि अगर कहीं से गुजर जाए तो अपनी बीवियों को छुपा देते थे लोग

Published : Sep 23, 2022, 07:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra)... बॉलीवुड फिल्मों का वो खूंखार विलेन जिसे सिर्फ स्क्रीन पर देखकर ही नहीं बल्कि रियल में भी लोग डरने लगे थे, आज अपना 87वां जन्मदिन मना रहे है। प्रेम चोपड़ा का जन्म 23 सितंबर 1935 को लाहौर, पाकिस्तान में हुआ था। शायद कम ही लोग जानते है कि प्रेम चोपड़ा हीरो बनने बॉलीवुड आए थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें विलेन बना दिया और वो भी ऐसे कि उन्हें देखते ही लोग अपनी बीवियों को छुपाने लगते थे। अब वे फिल्मों से दूर फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रहे है। तीन बेटियों के पिता प्रेम चोपड़ा का नाती-नातिनों से भरा पूरा परिवार है। नीचे पढ़ें प्रेम चोपड़ा की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

PREV
18
बॉलीवुड का वो विलेन जिसका था इतना खौफ कि अगर कहीं से गुजर जाए तो अपनी बीवियों को छुपा देते थे लोग

प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था- लोग मुझे देखते ही अपनी पत्नियों को छुपा लेते थे। लेकिन जब उनके पास जाता और उनसे बात करता तो उन्हें लगता था कि मैं रियल लाइफ में कुछ और हूं। 

28

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि मेरी फिल्में और मेरा रोल देखने के बाद लोग मुझे असल जिंदगी में खूंखार विलेन समझने लगे थे, लेकिन मैं इसे कॉम्लीमेंट की तरह लेता था और ये सब देखकर मुझे लगता था कि मैं अपना अच्छी तरह से कर रहा हूं। 

38

प्रेम चोपड़ा ने अपने 60 साल के करियर में करीब 380 फिल्मों में काम किया। इनमें से ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का ही रोल प्ले किया। फिल्मों में आने से पहले जब वह पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रहे थे उस दौरान वे नाटकों में भी भाग लिया करते थे और यहीं से उन्हें एक्टिंग करने का चसका लगा था। 

48

जब वह बॉलीवुड में किस्मत आजमाने मुंबई आए तो उस दौरान उनकी मां का कैंसर की वजह से निधन हो गया था। उस दौरान उनकी एक बहन 9 साल की ही थी। इसलिए उन्होंने अपनी इस बहन को अपनी बेटी माना और उसका पालन पोषण किया। 
 

58

उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के शुरुआत में पंजाबी और बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में हीरों का रोल प्ले किया। लेकिन बतौर हीरो उनकी कोई भी फिल्म नहीं चली। फिर उन्हें निगेटिव रोल्स ऑफर होने लगे और उन्होंने इसे स्वीकार करना ही सही समझा। 

68

फिल्मों में विलेन का रोल करते ही प्रेम चोपड़ा छा गए। उन्होंने बॉबी, अंजाना, वारिस, पगला कहीं का, कटी पतंग, राजा जानी, अजनबी, ड्रीम गर्ल, त्रिशूल, काला पत्थर, दोस्ताना, लूटमार, अंधा कानून, फूल बने अंगारे, राजा बाबू, एजेंट विनोद जैसी फिल्मों में काम किया।

78

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के साढ़ू भाई है। दरअसल, दोनों की पत्नियां सगी बहने है। हालांकि, अब न तो राज कपूर है और न ही उनकी पत्नी कृष्णा राज। दोनों ही दुनिया छोड़कर जा चुके है।

88

प्रेम चोपड़ा और उमा चोपड़ा की तीन बेटियां प्रेरना चोपड़ा, पुनीता चोपड़ा, रकिता चोपड़ा है। उनके दामाद हैं राहुल नंदा, विकास भल्ला और शरमन जोशी। वहीं, उन के 6 नाती-नातिन हैं। रकिता और राहुल नंदा की एक बेटी है, जिसका नाम रिशा है। पुनीता और विकास भल्ला की एक बेटी सांची और बेटा वीर हैं। प्रेरणा और शरमन जोशी की बेटी ख्याना और ट्विन्स विहान और वर्यान हैं।
 

ये भी पढ़ें
करन जौहर से चिपकी दिखी करीना कपूर तो वन पीस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर

पति को जान से मारने की कोशिश करने वाली इस एक्ट्रेस का ऐसे बर्बाद हुआ करियर, अब कहां है कोई नहीं जानता

इस मामले में BOX OFFICE पर KGF 2-RRR का मुकाबला कर पाएंगी ब्रह्मास्त्र, इन 4 का रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं

स्कूल टाइम में प्रेग्नेंट हो गई थी करीना कपूर! 14 की उम्र में लगा बैठी थी दिल, जानें फिर किया था मां ने

10,293 Cr. की प्रॉपर्टी है SRK-सलमान-आमिर के पास, जानें कौन सबपर भारी, 1 तो कमाता है हर दिन इतने करोड़

BOX OFFICE का 263 दिन का हाल, आमिर-अक्षय-अजय सब FLOP, रिलीज हुई 60 फिल्मों में सिर्फ 6 HIT

Recommended Stories