18 साल छोटी Russian लड़की से राहुल महाजन ने की है तीसरी शादी, कभी अपनी मां से करवाना चाहती थी पति का रिश्ता

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन (Rahul Mahajan) को उनकी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से जाना जाता है। राहुल महाजन ने तीन शादियां की हैं। उनकी तीसरी बीवी रशियन मूल की है, जिसका नाम नताल्या इलीना (Natalya Ilina) है। नताल्या उम्र में राहुल से 18 साल छोटी हैं। बता दें कि राहुल महाजन हाल ही में अपनी लाइफ पार्टनर के साथ रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में पहुंचे। इस दौरान राहुल महाजन ने पत्नी के साथ अपनी उम्र के अंतर को लेकर भी बात की। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 2:00 PM IST
18
18 साल छोटी Russian लड़की से राहुल महाजन ने की है तीसरी शादी, कभी अपनी मां से करवाना चाहती थी पति का रिश्ता

हाल ही में राहुल महाजन (Rahul Mahajan) और नताल्या टीवी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में पहुंचे। इस दौरान राहुल और नताल्या ने शो पर अपनी रिलेशनशिप स्टोरी पर बात की। नताल्या ने बताया कि वो राहुल से पहली बार तब मिली थीं, जब राहुल अपने लिए लड़की की तलाश कर रहे थे। 

28

नताल्या (Natalya Ilina) के मुताबिक, वो अपनी मां के साथ राहुल को सेट करना चाहती थीं, क्योंकि राहुल उनकी मां से सिर्फ 4 साल छोटे थे। वहीं नताल्या से राहुल करीब 18 साल बड़े हैं। राहुल महाजन ने कहा- नताल्या की मां काफी यंग हैं और इसी वजह से उसने अपनी मां की शादी मुझसे कराने की प्लानिंग की थी।

38

राहुल महाजन के मुताबिक, नताल्या (Natalya Ilina) और मेरी उम्र में 18 साल का अंतर है। लेकिन मैंने सोचा कि जब वो अपनी मां की उम्र तक पहुंचेगी तो वो भी बेहद हॉट लगेगी। बता दें कि नताल्या रशियन मूल की हैं लेकिन उनकी फैमिली कजाकिस्तान में रहती है। 

48

वहीं राहुल महाजन की दो शादियों के बारे में नताल्या (Natalya Ilina) ने कहा कि मुझे अब उनसे कोई लेना-देना नहीं है। क्योंकि वो गुजरे दौर की बात है। वहीं इस पर राहुल महाजन ने कहा कि वो अब चौथी शादी भी करेंगे, लेकिन उनकी दुल्हन नताल्या ही होंगी।

58

बता दें कि राहुल (Rahul Mahajan) की पहली पत्नी उनके बचपन की दोस्त श्वेता सिंह थीं। दोनों की शादी अगस्त 2006 में हुई थी। पहली पत्नी श्वेता के साथ राहुल के झगड़े शादी के कुछ महीनों बाद से ही शुरू हो गए थे। श्वेता सिंह ने भी राहुल पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। श्वेता राहुल के बचपन की दोस्त थीं। दोनों ने अमेरिका के फ्लाइंग स्कूल से साथ में पढ़ाई की थी।

68

दूसरी शादी राहुल ने डिम्पी गांगुली से 2010 में की थी। हालांकि 3 साल बाद ही फरवरी, 2013 में डिम्पी से तलाक ले लिया। इसके बाद डिंपी ने 27 नवंबर, 2015 को रोहित रॉय से दूसरी शादी कर ली। डिंपी की एक बेटी भी है, जिसका नाम रियाना है।

78

बता दें कि राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने 20 नवम्बर, 2018 को एक प्राइवेट सेरेमनी में नताल्या से तीसरी शादी की। राहुल और नताल्या ने मुंबई के मालाबार हिल स्थित एक मंदिर में शादी की सभी रस्में पूरी कीं। शादी के दौरान सिर्फ राहुल और नताल्या की फैमिली के लोग ही वहां मौजूद थे। 
 

88

शादी के बाद जब राहुल महाजन से उम्र के फासले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी जोड़ी साथ में काफी अच्छी लगती है। नताल्या (Natalya Ilina) मुझसे सिर्फ 4 इंच छोटी है। मैं 6 फीट 2 इंच का हूं और वो 5 फीट 10 इंच की है।

ये भी पढ़ें :
Mahashivratri 2022: भोजपुरी स्टार निरहुआ-आम्रपाली दुबे का ये शिव भजन है हिट, इन गानों को किया गया पसंद

Mahashivratri 2022: एक कमी के बावजूद भी मिला Mohit Raina को TV के महादेव बनने का मौका, फिर इसलिए छोड़ा शो

Mahashivratri 2022: Kareena Kapoor की ननद ने घर में की पूजा, पति ने बजाया शंख, बेटी ने किया अभिषेक

Shivratri 2022: महादेव बन घर घर पॉपुलर हो गए ये 8 एक्टर्स, नाम से ज्यादा आज भी किरदार से पहचानते हैं लोग

पर्पल साड़ी, कानों में झुमके और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लगीं Rubina Dilaik, फोटो देख लोगों ने कही ये बात

लाल जोड़ा पहन बेटे की शादी में छाई Tina Ambani, नाची जमकर, देखने लायक था नई बहू का चेहरा, Unseen Photos

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos