महज 21 साल की उम्र में राकेश रोशन ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। वे 1970 में आई फिल्म घर घर की कहानी में नजर आए। इस फिल्म में वे सपोर्टिंग रोल में थे। आपको बता दें कि राकेश ज्यादातर फिल्मों में सेकंड लीड ही रहे। हालांकि, बतौर एक्टर उन्हें सफलता नहीं मिली। फिर उन्होंने कामजोर, खुदगर्ज, खून भरी मांग, कहो ना प्यार है, करन-अर्जुन, कोयला जैसी हिट फिल्में बनाई।