मुंबई. बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) 44 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 21 मार्च, 1978 को मुंबई में हुआ था। यूं तो रानी का अपने करियर के शुरुआती फ्लॉप फिल्म राजा की आएगी बरात से किया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। रानी ने अपने करियर में सिल्वर स्क्रीन पर कई तरह के रोल प्ले कर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। लेकिन एक फिल्म में खुद से 36 साल बड़े एक्टर के साथ किस सीन कर उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा। नीचे पढ़ें रानी मुखर्जी की जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
बता दें कि अपने करियर के शुरुआती दौर में रानी मुखर्जी को अपनी भारी आवाज की वजह से भी आलोचना का शिकार होना पड़ा। शुरुआती फिल्मों में मेकर्स को रानी की आवाज पसंद नहीं आई और उन्होंने उनकी आवाज को डब करवाया। हालांकि, इस बात से उन्हें काफी बुरा भी लगा था।
29
आपको बता दें कि रानी मुखर्जी ने 2005 में आई फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) में साथ काम किया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, लेकिन इस फिल्म के एक सीन की वजह से काफी हंगामा भी हुआ था।
39
इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने खुद से 36 साल बड़े अमिताभ बच्चन के साथ किस सीन लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था। ये सीन देख बच्चन फैमिली भी काफी भड़क गई थी। दरअसल, ये वो दौरा था जब रानी और अभिषेक बच्चन एक-दूसरे के काफी करीब थे।
49
आपको बता दें कि जो रानी मुखर्जी बच्चन फैमिली की फेवरेट हुआ करती थी, इस सीन के बाद वे उन्हें देखना भी पसंद नहीं करते थे। इतना ही नहीं रानी-अभिषेक के बीच भी रिश्ते खराब हो गए थे।
59
बात रानी मुखर्जी के करियर की करें तो फ्लॉप फिल्म से शुरुआत करने वाली रानी जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म गुलाम में नजर आई। ये फिल्म सुपरहिट रही और रानी को पहचान मिली।
69
वैसे, आपको बता दें कि रानी मुखर्जी को असली पहचान करन जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में टीना का रोल प्ले कर मिली। इस फिल्म में रानी की मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और रानी की गाड़ी चल पड़ी।
79
फिल्मों के साथ-साथ रानी मुखर्जी अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही। उन्होंने 2014 में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी। कपल की एक बेटी आदिरा है। हालांकि, रानी पर ये इल्जाम भी लगाएं गए थे कि उन्होंने आदित्य का घर तोड़ा है।
89
दरअसल, आदित्य चोपड़ा पहले से ही शादीशुदा थे और वे रानी को दिल दे बैठे थे। हालांकि, रानी ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उन्होंने किसी का घर नहीं तोड़ा। वे आदित्य की जिंदगी में तब आई थी जब वे अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए थे।
99
रानी मुखर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आई थी। उन्होंने चोरी-चोरी चुपके-चुपके, नायक, साथियां, चलते-चलते, युवा, हम तुम, ब्लैक, बंटी और बबली, कभी अलविदा ना कहना, मर्दानी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।