रवीना (Raveena Tandon) के मुताबिक, जब मेरी शादी हुई थी, तो वो दोनों मेरे साथ कार में बैठी थीं। मेरी दोनों बेटियां मुझे शादी के मंडप तक ले गई थीं। रवीना के मुताबिक, वो अपनी बड़ी बेटी छाया से सिर्फ 11 साल बड़ी हैं। जब मैं अपनी लड़कियों को लेकर आई थी, तब मैं 22 साल की थी और मेरी बड़ी बेटी छाया 11 की। इसलिए वो मेरे लिए एक दोस्त की तरह है। हां रिश्ते में मैं उसकी मां और उसके बच्चों की नानी हूं।