सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने कहा, "मैं बहुत अच्छे परिवार से आता हूं। लेकिन मेरे परिवार वाले पुराने खयालात के लोग हैं। अच्छे परिवार में जन्म लेने के बावजूद भी मेरे आसली अंकल ने बचपन में मेरा यौन शोषण किया था। 8 साल की उम्र में मेरा अपने ही अंकल द्वारा रेप किया गया। वे मुझे साड़ी पहनाते थे, मेरे शरीर पर गरम मोम लगाते और कई तरह से यौन शोषण करते थे। यह सब तीन से चार साल तक चलता रहा। मैंने डर की वजह से कभी अपने पैरेंट्स को इस बारे में नहीं बताया।"