'बचपन में चाचा ने लड़कियों के कपड़े पहनाकर 4 साल तक की दरिंदगी', BIGG BOSS के EX-कंटेस्टेंट का शॉकिंग खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क.  'बिग बॉस' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा (Rohit Verma) ने अपनी जिंदगी से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनकी मानें अच्छे परिवार में जन्म लेने के बाद भी उन्हें अपने ही चाचा के हाथों सेक्शुअल हैसेमेंट का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने खुलासा किया है कि उस वक्त वे महज 8 साल के थे, जब उनका पहली बार रेप किया गया था। उनके मुताबिक़, अंकल उन्हें लड़कियों की तरह कपड़े पहनाकर उनका रेप करता था। पढ़िए रोहित वर्मा ने अपने साथ घटी इस घटना के बारे में और क्या कहा? साथ ही जानिए अपने बॉयफ्रेंड को लेकर उन्होंने क्या खुलासा किया...

Gagan Gurjar | Published : Sep 6, 2022 8:54 AM IST
15
'बचपन में चाचा ने लड़कियों के कपड़े पहनाकर 4 साल तक की दरिंदगी', BIGG BOSS के EX-कंटेस्टेंट का शॉकिंग खुलासा

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने कहा, "मैं बहुत अच्छे परिवार से आता हूं। लेकिन मेरे परिवार वाले पुराने खयालात के लोग हैं। अच्छे परिवार में जन्म लेने के बावजूद भी मेरे आसली अंकल ने बचपन में मेरा यौन शोषण किया था। 8 साल की उम्र में मेरा अपने ही अंकल द्वारा रेप किया गया। वे मुझे साड़ी पहनाते थे, मेरे शरीर पर गरम मोम लगाते और कई तरह से यौन शोषण करते थे। यह सब तीन से चार साल तक चलता रहा। मैंने डर की वजह से कभी अपने पैरेंट्स को इस बारे में नहीं बताया।"

25

बतौर फैशन डिजाइनर अपने करियर की शुरुआत पर रोहित ने इस बातचीत में बताया, "मुझे मुंबई में पैसों की जरूरत थी। उस समय मैं लड़कियों के कपड़े पहनकर होटल ताज के चक्कर लगाता था। एक-दो बार लोग मुझे अपने साथ ले गए और उससे जो पैसे मिले, उससे मैंने डिजाइनिंग का सामान खरीदा। मुझे कोई पछतावा नहीं है। क्योंकि मैं हमेशा से यही करना चाहता था। किसी ने मुझे कभी मजबूर नहीं किया।"

35

इस दौरान जब रोहित वर्मा से पूछा गया कि क्या कभी बॉलीवुड के मेल एक्टर्स ने उन्हें बताया कि वे गए हैं या बायसेक्सुअल?  इस पर उन्होंने कहा, "यहां को स्ट्रैट नहीं है। सब बायसेक्सुअल हैं। कुछ लोग इसके बारे में खुलकर बात करते हैं , कुछ नहीं करते हैं।"

45

रोहित वर्मा ने आगे कहा, " मैं एक एक्टर के साथ रिलेशनशिप में रहा हूं। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा। कुछ लोग इसे गुप्त रखते हैं। लेकिन मैंने खुलकर बोलने की भारी कीमत चुकाई है।"

55

रोहित वर्मा ने बताया, "मैं एक एक्टर के साथ रिलेशनशिप में था। उसके साथ लिव इन में रहता था। लेकिन अचानक उसे ज्यादा काम मिलने लगा। उसके बाद उसने अपना सामान पैक किया और वहां से चला गया। जब मैंने उससे कहा कि क्या तुम्हारे अंदर इमोशंस नहीं हैं , मैंने तुम्हारे अंडरवियर तक धोए हैं। इस पर उसने कहा, 'मैंने भी तुम्हे बेड पर अच्छा समय दिया है।"

और पढ़ें...

लीक SEX CLIP के बाद 'कच्चा बादाम' गर्ल का नया वीडियो वायरल, लोग बोले- अगला पोर्न वीडियो कब आ रहा है मैडम?

तिरुपति मंदिर में क्यों रो पड़ी 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की हीरोइन, कहा- भगवान तुम्हे सजा देगा

10 साल में अमिताभ बच्चन ने दी सिर्फ 3 HIT, फ्लॉप की लिस्ट में 200 और 300 करोड़ के बजट की फ़िल्में भी शामिल

कौन हैं अक्षय कुमार की फिल्म 'Cuttputlli' के मेन विलेन? जानिए आखिर क्या है उनका कनाडा कनेक्शन

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos