- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 10 साल में अमिताभ बच्चन ने दी सिर्फ 3 HIT, फ्लॉप की लिस्ट में 200 और 300 करोड़ के बजट की फ़िल्में भी शामिल
10 साल में अमिताभ बच्चन ने दी सिर्फ 3 HIT, फ्लॉप की लिस्ट में 200 और 300 करोड़ के बजट की फ़िल्में भी शामिल
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' ( Brahmastra: Part One – Shiva) में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जो 9 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है। बिग बी को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है। एक वक्त था, जब वे बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी हुआ करते थे। लेकिन अब वह जमाना नहीं रहा। पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो स्पेशल अपीयरेंस को छोड़ बिग बी ने सभी भाषाओं की 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन इनमें से हिट सिर्फ 3 फ़िल्में रहीं। उनकी फ्लॉप फिल्मों में दो तो ऐसी है, जिसका निर्माण 200 से 300 करोड़ रुपए तक के बजट में हुआ। दिलचस्प बात यह है कि अमिताभ की तीन हिट फ़िल्में भी वही हैं, जिनमें उन्होंने खुद लीड रोल किया है। जिन फिल्मों में वे को-स्टार बने, वे ज्यादातर फ्लॉप रहीं। आइए नजर डालते हैं बिग बी के 10 साल के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड पर...
| Published : Sep 06 2022, 09:31 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
2012 में अमिताभ बच्चन ने राम गोपाल वर्मा की संजय दत्त स्टारर 'डिपार्टमेंट'में सरजेराव गायकवाड़ का सपोर्टिंग रोल किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
अमिताभ बच्चन की 2013 में आई प्रकाश झा के निर्देशन वाली 'सत्याग्रह' बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में फेल रही। इसी साल उनकी एक एनिमेटेड फिल्म 'महाभारत' भी आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को नहीं खींच पाई।
2014 में अमिताभ बच्चन नितीश तिवारी के निर्देशन वाली 'भूतनाथ रिटर्न्स' में लीड रोल करते दिखाई दिए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी। इसी साल उनकी फिल्म 'शोले' का 3D वर्जन भी रिलीज किया गया, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर 1975 वाला इतिहास नहीं दोहरा सका और फ्लॉप हो गया।
2015 में अमिताभ बच्चन की दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर आईं। शूजित सरकार की 'पीकू' में उन्होंने लीड रोल निभाया, जिसमें दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसी तरह बिग बी आर. बाल्की की फिल्म 'षमिताभ' में साउथ के सुपरस्टार धनुष के को-स्टार बने। लेकिन यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई।
अमिताभ बच्चन की 2016 में दो फ़िल्में आईं। बिग बी बिजॉय नाम्बियार की फिल्म 'वजीर' में फरहान अख्तर के को-स्टार बने। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। वहीं अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनी 'पिंक' में उन्होंने लीड रोल निभाया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही। इस फिल्म में तापसी पन्नू की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। 2016 में ही अमिताभ बच्चन ने रिभु दास गुप्ता की फिल्म 'तीन' में मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी।
2017 में अमिताभ बच्चन ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' में लीड रोल निभाया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।
बिग बी की 2018 में दो ऐसी फ़िल्में आईं, जिनका दर्शकों को काफी इंतजार था। उमेश शुक्ला के निर्देशन वाली '102 नॉट आउट', जिसमें ऋषि कपूर उनके को-स्टार थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही। बिग बी की दूसरी फिल्म आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' थी, जिसे विजय कृष्ण आचार्य ने निर्देशित किया था और जिसका निर्माण लगभग 200-300 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
2019 में अमिताभ बच्चन सुजॉय घोष निर्देशित 'बदला' में लीड रोल निभाया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। लेकिन इसी साल सुरेंदर रेड्डी के निर्देशन में बनी 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' फ्लॉप हो गई, जिसका बजट लगभग 200 करोड़ रुपए था। अमिताभ बच्चन ने इस तेलुगु फिल्म में चिरंजीवी के गुरु की भूमिका निभाई थी।
2020 में बिग बी शूजित सरकार के निर्देशन वाली 'गुलाबो सिताबो' में दिखाई दिए, जिसमें उनके को-एक्टर आयुष्मान खुराना थे। फिल्म OTT पर आई थी, लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में फेल रही थी।
अमिताभ बच्चन ने 2021 में रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी 'चेहरे' में लीड रोल निभाया। उनके साथ इस फिल्म में इमरान हाशमी की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म दर्शक बटोरने में असफल रही थी।
2022 में अमिताभ बच्चन की दो फ़िल्में अब तक आ चुकी हैं। नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी 'झुंड' में अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका थी, जो फ्लॉप साबित हुई। इसी तरह अजय देवगन के निर्देशन में बनी 'रनवे 34' में वे उनके को-एक्टर के रूप में नजर आए। यह फिल्म भी कमाल दिखाने फेल हो गई।
इन हिंदी और तेलुगु फिल्मों के अलावा बिग बी ने दो भोजपुरी फिल्मों 'गंगा देवी' और 'द ग्रेट लीडर' और एक तेलुगु फिल्म 'मनम' में भी काम किया है, जो ठीक ठाक चली थीं।
और पढ़ें...
कौन हैं अक्षय कुमार की फिल्म 'Cuttputlli' के मेन विलेन? जानिए आखिर क्या है उनका कनाडा कनेक्शन
रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना रही 'BRAHMASTRA', इस मामले में 'RRR' और 'भूल भुलैया 2' से निकली आगे