मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) इन दिनों लगातार दमदार विलेन के किरादारों में नजर आ रहे हैं। 'तान्हाजी' में निगेटिव किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले सैफ अब एक बार फिर ऐसे ही रोल के लिए तैयार हैं। वह जल्दी ही निर्देशक ओम राउत के साथ फिल्म आदिपुरुष (adipurush) में लंकेश यानी रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं। लेकिन इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके कारण वह चर्चा में हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें फिल्म से निकालने तक की मांग कर डाली। हालांकि, बाद में उन्होंने माफी भी मांगी। हाल ही में सैफ ने अपने इस किरदार पर को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है। रावण के किरदार के बारे में बोलते हुए सैफ ने कहा- एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है।