4 बच्चों के पिता सैफ अली खान क्या फिर से बनना चाहते हैं पापा, Kareena kapoor ने बताई हकीकत

मुंबई. करीना कपूर (Kareena kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali khan) बॉलीवुड के उन कपल्स में से एक हैं जो अपने बच्चों को खूब टाइम देते हैं। पैरेंट्स की जिम्मेदारी दोनों मिलकर अच्छी तरह निभाते हैं। करीना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान और पैरेंटिंग को लेकर काफी कुछ बातें बताई। उन्होंने ये भी बताया कि सैफ अपनी उम्र के हर दशक में एक बच्चे के पिता बने। आइए नीचे जानते हैं सैफ के बारे में कुछ और बातें...
 

Nitu Kumari | Published : Mar 31, 2022 2:51 PM IST
18
4 बच्चों के पिता सैफ अली खान क्या फिर से बनना चाहते हैं पापा, Kareena kapoor ने बताई हकीकत

सैफ अली खान 51 साल की उम्र में 4 बच्चों के पिता हैं। लाइफ के 2 दशक छोड़ दे तो तीसरे दशक से वो पिता बन रहे हैं। एक्टर जब 23 साल के थे तब पहली बार पिता बने। सारा अली खान उनकी जिंदगी में आईं। इसके बाद से हर दशक में वो बच्चे को दुनिया में ला रहे हैं।

28

सैफ अली खान के अमृता सिंह के साथ दो बच्चे हुए। सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। करीना से तैमूर और जेह इस दुनिया में आए।  सैफ के चारों बच्चे अपने डैड के बेहद करीब हैं। एक्टर भी अपने चारों बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और उनके साथ वक्त बिताते हैं।

38

करीना ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में यह बात स्वीकार किया है कि सैफ को बच्चे बहुत पसंद हैं। उन्होंने बताया कि सैफ को उनकी हर उम्र के दशक में एक बच्चा हुआ है।

48

सैफ के ट्वेंटीज में सारा, थर्टीज में इब्राहिम, फॉर्टीज तैमूर और फिप्टीज में जेह पैदा हुए। करीना ने आगे कहा कि वह सैफ को बता चुकी हैं कि अब उनकी उम्र के सिक्सटीज पायदान पर ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। अदाकारा ने आगे कहा कि यह सिर्फ सैफ जैसा ब्रॉड माइंडेड व्यक्ति ही कर सकता है,लाइफ के हर स्टेज में चार बच्चों के डैड बने। 

58

करीना की बातों से जाहिर होता है कि सैफ 60 की उम्र में भी पिता बनने की ख्वाहिश रखते हैं। लेकिन अदाकारा ने इसके लिए उन्हें पूरी तरह मना कर दिया है।

68

करीना यह भी बताती दिखीं कि कैसे दोनों अपने वर्कलाइफ को बैलेंस करते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जेह के पैदा होने के बाद हमने मिलकर यह फैसला किया कि एक वक्त में एक ही इंसान काम करेगा। जब सैफ शूटिंग पर जाते हैं तो मैं घर पर रहती हूं। जब मैं बाहर होती हूं तो सैफ बच्चों को देखते हैं।

78

करीना ने यह भी बताया कि उन्हें जहां फोटो क्लिक कराने का बहुत शौक है। वहीं, सैफ अली खान पैपराजी से दूर भागते हैं। उन्हें पैपराजी से फोटो क्लिक कराना पसंद नहीं हैं।

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान भी विक्रम वेधा के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन हैं। वहीं,  करीना जल्दी ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं।

और पढ़ें:

जन्मदिन से पहले टीवी की 'अनुपमा'ने फैंस से मांगा खास तोहफा, बोलीं -मेरे लिए करें यह खास काम

Alia bhatt ने राजामौली के साथ अनबन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों डिलीट किया RRR का पोस्ट

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी से पहले करेंगे सगाई, इस महीने में पहनाएंगे एक दूसरे को प्यार की अंगूठी

करीना के पिता रणधीर कपूर को हुई ये बीमारी, रणबीर कपूर ने अंकल को लेकर बताई दिल तोड़ने वाली बात

मानहानि केस में सलमान खान की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने कहा- झूठ नहीं बोल रहा है NRI पड़ोसी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos