सैफ के ट्वेंटीज में सारा, थर्टीज में इब्राहिम, फॉर्टीज तैमूर और फिप्टीज में जेह पैदा हुए। करीना ने आगे कहा कि वह सैफ को बता चुकी हैं कि अब उनकी उम्र के सिक्सटीज पायदान पर ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। अदाकारा ने आगे कहा कि यह सिर्फ सैफ जैसा ब्रॉड माइंडेड व्यक्ति ही कर सकता है,लाइफ के हर स्टेज में चार बच्चों के डैड बने।