इसके बाद उन्होंने 'वजूद', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'अलबेला', 'साथिया', 'चरस', 'गोलमाल', 'टशन', 'सी कंपनी' और 'फंस गए रे ओबामा' जैसी फिल्मों में काम किया। मगर उन्हें असली पहचान मिली फिल्म 'आंखों देखी से।' उन्हें पहचान 'अंग्रेजी में कहते हैं', 'कड़वी हवा', 'अनारकली ऑफ आरह', 'मसान', 'न्यूटन', 'कामयाब', 'तानाजी', 'जबरिया जोड़ी' जैसी फिल्मों से मिली। इन फिल्मों में संजय मिश्रा की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है।