सेक्सी फिगर-बोल्ड लुक में दिखी सारा अली खान, इस मामले में सौतेली मां करीना कपूर को भी देती टक्कर

एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी अदाओं और बोल्ड फीगर के लिए फेमस है। उनका लुक फैन्स को हमेशा इम्प्रेस करता है। इसी बीच वह जिम के बाहर स्पॉट हुई, जिसमें उनका काफी सेक्सी लुक देखने को मिला। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने शॉर्ट्स और सफेद रंग का क्रॉप टॉप पहन रखा है। सारा के भिगे बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। उनका टोन और सेक्सी फिगर देखकर लोग उनकी तुलना सौतेली मां करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने करने लगे। बता दें कि एक वक्त था जब करीना अपने जीरो फिगर के फेसम थी। उन्होंने ही इंडस्ट्री में जीरो फिगर का ट्रेंड शुरू किया था। वहीं, सारा का फिगर काफी हॉट दिखा। नीचे देखें सारा अली खान की कुछ सेक्सी फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2022 2:55 AM IST
16
सेक्सी फिगर-बोल्ड लुक में दिखी सारा अली खान, इस मामले में सौतेली मां करीना कपूर को भी देती टक्कर

सामने आई सारा अली खान की फोटोज में उनके द्वारा पहनी छोटी निक्कर सभी का ध्यान खींच रही है। लोग उनके ओवरऑल लुक को काफी पसंद कर रहे है।

26

निक्कर के साथ सारा अली खान ने जो टॉप कैरी कर रखा है वही काफी टाइट है और कंधे से खिसक भी रही है। फिर भी सारा अपने आउटफिट से कम्फर्टेबल नजर आ रही है।
 

36

बता दें कि सारा अली खान अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती है। यदि वह किसी दिन जिम न अटेंड कर पाए तो घर पर ही अपना वर्कआउट सेंशन पूरा करती है।

46

घर पर एक्सरसाइज करते सारा की कई फोटोज सामने आई है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह डिफरेंट एक्सरसाइज करती नजर आई थी। 

56

सारा अली खान इन दिनों अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में वह क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ एक रेस्त्रां में बैठी नजर आई थी। सामने आए वीडियो में उन्हें खाना ऑर्डर करते देखा गया था। 

66

बात सारा के वर्कफ्रंट की करें तो वह आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थी, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष थे। 
 

ये भी पढ़ें
बप्पा के चरणों से सिंदूर उठा ऐश्वर्या राय ने भरी मांग, लाल जोड़े में किए थे लालबाग के राजा के दर्शन

Don 3 से पहले 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख खान ने गवाएं करोड़ों, ले डूबा 1 गलत फैसला 

अब्बा सैफ अली खान की तरह बेटी सारा भी है इश्कबाजी में No 1, इन 5 के साथ फरमा चुकी है आशिकी

BOX OFFICE पर FLOP हुई LIGER,  लेकिन इस मामले में 'बाहुबली' और 'पुष्पा' पर पड़ी भारी

हिंदू ही नहीं बॉलीवुड के मुस्लिम सेलेब्स भी मनाते हैं Ganesh Utsav, बप्पा का करते हैं जोरदार स्वागत

Liger: बॉलीवुड में Flop साउथ स्टार्स की लिस्ट में विजय देवरकोंडा भी, मूवी ने 4 दिन में कमाए बस इतने

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos