अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर ने फिल्मों में काम नहीं किया लेकिन उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। उन्होंने 1980 में फिल्म हम पांच से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने मि. इंडिया, रूप की रानी चोरो का राजा, प्रेम, लोफर, जुदाई, पुकार, नो एंट्री, वॉन्टेड, तेवर, मॉम सहित कई फिल्में प्रोड्यूस की।