मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा (Samisha Kundra) दो साल की हो गई है। शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी, 2020 को मुंबई में हुआ था। शिल्पा ने बेटी के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया था जिसमें समीशा पापा राज कुंद्रा के साथ मस्ती करती नजर आ रही थी। शिल्पा ने वीडियो शेयर कर लिखा था- मेरा! तुम हमारे जीवन में आई और हमें तब भी इतनी खुशियां दीं, हमारे पास कभी भी पर्याप्त नहीं हो सकता है, हमारे दिलों को प्यार और खुशी से भरने के लिए धन्यवाद, मेरी अनमोल प्यारी समीशा, मैंने पहली सांस लेने से पहले तुमसे प्यार किया था और मेरी आखिरी तक रक्षा करने का वादा करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो समीशा, हमारी छोटी बच्ची 2 साल की हो गई। वहीं, शिल्पा ने बेटी का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया। अलीबाग में हुए इस सेलिब्रेशन में फैमिली और खास दोस्त शामिल हुए थे। नीचे देखें शिल्पा शेट्टी की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज...
शिल्पा शेट्टी की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन शमिता शेट्टी के तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट भी शामिल हुए। उन्होंने समीशा को अपने हाथों से केक खिलाया। आपको बता दें कि बीच में ये खबर उड़ी थी कि राकेश-शमिता शादी कर सकते हैं। अलग ऐसा होता है तो राकेश रिश्ते में समीशा के मौसा होंगे।
28
आपको बता दें कि समीशा अपने पापा राज कुंद्रा की हूबहू कॉपी है। अब वे प्री स्कूल भी जाने लगी है। शिल्पा अक्सर अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने और लेने जाती नजर आती है।
38
आपको बता दें कि शिल्पा की बेटी का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ था। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और उनके पति पिछले कई साल से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे, लेकिन हर बार वे फेल हो गए थे।
48
सेलिब्रेशन में मौसी शमिता शेट्टी ने जैसे ही भांजी समीशा को गोद में तो वे खिलखिलाकर हंसने लगी। साथ में राकेश बापट भी पोज देते नजर आए।
58
सामने आई एक फोटो में देखा जा सकता है कि राकेश बापट ने समीशा का हाथ पकड़ रखा है और वे उन्हें बढ़े ही गौर से देख रही है। साथ में शिल्पा और शमिता शेट्टी भी है।
68
बर्थडे सेलिब्रेशन में शिल्पा शेट्टी की मां, सास, पति राज कुंद्रा और कुछ फैमिली फ्रेंड्स भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर खूब एन्जॉय किया।
78
बर्थडे के मौके पर समीशा अपने बड़े भैया विआन कुंद्रा के साथ खेलती नजर आई। भाई-बहन की ये क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायर ल हो रही है।
88
बता दें कि शिल्पा शेट्टी परिवार के साथ वेलेन्टाइन डे से एक दिन पहले ही अलीबाग के लिए रवाना हो गई थी। उन्होंने बेटी का बर्थडे भी यहीं सेलिब्रेट किया।