बचपन में बेहद क्यूट थी Shraddha Kapoor, घर में खूब मचाती थी धूम, एक खास पल के लिए रहती थी क्रेजी

Published : Mar 03, 2022, 07:59 AM ISTUpdated : Mar 03, 2022, 08:15 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के खूंखार विलेन में से एक शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) की बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) 35 साल की हो गई है। श्रद्धा का जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था। उन्होंनेअपनी स्कूलिंग जमनाबाई नरसी स्कूल और अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की है। आपको बता दें कि श्रद्धा ने फिल्मों में आने के लिए बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। वैसे तो उन्हें महज 16 साल की उम्र में ही फिल्मों के लिए ऑफर मिल गया था लेकन उस वक्त उन्होंने काम करने से मना कर दिया था। उन्हें ये ऑफर सलमान खान (Salman Khan) ने दिया था। बता दें कि श्रद्धा ने सुपरफ्लॉप फिल्म तीन पत्ती से इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन इस फिल्म से वे कोई पहचान नहीं बना पाई। हालांकि, बाद में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। आपको बता दें कि श्रद्धा बचपन में बेहद क्यूट और शरारती थी। नीचे देखें श्रद्धा कपूर की बचपन की कुछ क्यूट फोटोज...

PREV
18
बचपन में बेहद क्यूट थी Shraddha Kapoor, घर में खूब मचाती थी धूम, एक खास पल के लिए रहती थी क्रेजी

आपको बता दें कि श्रद्धा बचपन में काफी मस्तीखोर थी। इतना ही नहीं वे अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर बहुत ज्यादा क्रेजी रहती थी। वेअपने पापा शक्ति कपूर के बेहद करीब है। शक्ति भी अपनी बेटी बहुत ज्यादा लाड करते हैं।

28

श्रद्धा शुरुआत से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। ग्रैजुएशन के लिए उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था, लेकिन इसी बीच प्रोड्यूसर अंबिका हिंदुजा द्वारा उन्हें फिल्म तीन पत्ती में साइन कर लिया और इस फिल्म के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

38

बता दें कि फिल्म तीन पत्ती में उन्होंने एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आर माधवन और बेन किंग्सले भी लीड रोल में थे। फिल्म में सुपरस्टार होने के बाद भी फ्लॉप रही।

48

श्रद्धा कपूर ने तीन पत्ती के बाद डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा की फिल्म लव का द एंड में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान मोहित सूरी की फिल्म आशिकी 2 से मिली। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर धूम मचा दी थी। 

58

एक्ट्रेस होने के साथ ही श्रद्धा कपूर एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। श्रद्धा लाइव परफॉर्मेंस के साथ फैशन शोज भी अटेंड करती हैं। कुछ साल पहले श्रद्धा ने अमेजन के साथ मिलकर अपनी एक्सक्लूसिव फैशन लाइन इमारा भी लॉन्च की है।

68

ये तो सभी जानते हैं कि श्रद्धा कपूर के पापा शक्ति कपूर फिल्मों के मशहूर विलेन है। लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में कॉमेडी के साथ दूसरे रोल्स भी प्ले किए हैं।

78

आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर के पापा ही नहीं बल्कि मम्मी शिवांगी कपूर भी एक्ट्रेस रह चुकी है। हालांकि, उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी। 

88

बता दें कि श्रद्धा कपूर ने फिल्म एक विलेन, हैदर, उंगली, एबीसीडी 2, बागी, रॉक ऑन 2, ओके जानू, हाफ गर्लफ्रेंड, हसीना पारकर, स्त्री, साहो, छिछोरे, बागी 3 में काम किया है। वे इन दिनों डायरेक्टर लव रंजन की अनटाइटल फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही है।

 

ये भी पढ़ें

बेहद ग्लैमरस है MMS कांड से फेमस हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu, बोल्ड फोटोज से भरा है इंस्टाग्राम

सिर्फ इतनी ही फिल्मों में काम करने वाले Tiger Shroff के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, रहते है ऐसे घर में

आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह

एक हादसे के बाद विधवा हो गई थी Chak De India गर्ल, टूट कर बिखर गए थे सारे सपने, अब यहां रहती है बिजी

Tiger Shroff Birthday: 190 किलो वजन उठाता है एक्टर, जानें आखिर क्या है फिट बॉडी का सीक्रेट

शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू

Read more Photos on

Recommended Stories