3 बंगले, करोड़ों की प्रॉपर्टी और Shakti Kapoor की बेटी के पास है लग्जरी कारें, यहां से भी करती है कमाई

मुंबई. शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) की बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) 35 साल की हो गई है। उनका जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था। आपको बता दें कि श्रद्धा पढ़ाई में काफी होशियार थी। हालांकि, एक्टिंग की फील्ड में करियर बनाने उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। बता दें कि उन्होंने अपनी स्कूलिंग जमनाबाई नरसी स्कूल और अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की है। बता दें कि श्रद्धा ने सुपरफ्लॉप फिल्म तीन पत्ती से इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन इस फिल्म से वे कोई पहचान नहीं बना पाई। हालांकि, बाद में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने 12 साल के फिल्मी करियर में ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया फिर वे करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन है। नीचे पढ़ें श्रद्धा कपूर के बंगले, कार कलेक्शन और प्रॉपर्टी के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2022 4:09 AM IST
19
3 बंगले, करोड़ों की प्रॉपर्टी और Shakti Kapoor की बेटी के पास है लग्जरी कारें, यहां से भी करती है कमाई

श्रद्धा शुरुआत से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। ग्रैजुएशन के लिए उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था, लेकिन इसी बीच प्रोड्यूसर अंबिका हिंदुजा द्वारा उन्हें फिल्म तीन पत्ती में साइन कर लिया और इस फिल्म के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

29

आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर 57 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है।  श्रद्धा की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि कई सारे ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती है। वे एक फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ चार्ज करती है।

39

एक्ट्रेस होने के साथ ही श्रद्धा कपूर सिंगर भी हैं। श्रद्धा लाइव परफॉर्मेंस के साथ ही फैशन शोज भी अटेंड करती हैं। कुछ साल पहले श्रद्धा ने अमेजॉन के साथ मिलकर अपनी एक्सक्लूसिव फैशन लाइन 'इमारा' भी लॉन्च की है।

49

2014 में एक विलेन और हैदर जैसी फिल्मों की कामयाबी के बाद श्रद्धा कपूर ने अपने लिए ब्लैक कलर की मर्सडीज ML क्लास एसयूवी खरीदी। इस कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है और यह श्रद्धा की पहली कार थी। श्रद्धा के पास एक मिनी कूपर और मर्सडीज बेंज भी है। श्रद्धा कपूर की तीनों कारों की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए के आसपास है।

59

रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर के पास मुंबई में तीन घर हैं। उनका एक घर जुहू में, दूसरा सब-अर्बन इलाके मड-आइलैंड और तीसरा मुंबई के नजदीक लोनावला में है। इन घरों की कीमत करोड़ों में है।

69

श्रद्धा कपूर ने तीन पत्ती के बाद डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा की फिल्म लव का द एंड की, लेकिन उन्हें असली पहचान मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म आशिकी 2 से मिली। इस फिल्म के लिए उन्होंने यशराज प्रोडक्शन के साथ किया गया तीन फिल्मों का करार तोड़ दिया था।

79

दरअसल, जब श्रद्धा कपूर ने लव का द एंड की थी, तब यशराज के साथ दो और फिल्मों का करार किया था, जिनमें से एक अर्जुन कपूर स्टारर औरंगजेब भी थी। हालांकि, जब विशेष प्रोडक्शन ने उन्हें आशिकी 2 के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने यशराज के साथ किया करार तोड़ दिया। 

89

आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर के पापा ही नहीं बल्कि मम्मी शिवांगी कपूर भी एक्ट्रेस रह चुकी है। हालांकि, उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी। शक्ति कपूर से शादी के बाद शिवांगी ने फैमिली पर ही ध्यान दिया।

99

बता दें कि श्रद्धा कपूर ने फिल्म एक विलेन, हैदर, उंगली, एबीसीडी 2, बागी, रॉक ऑन 2, ओके जानू, हाफ गर्लफ्रेंड, हसीना पारकर, स्त्री, साहो, छिछोरे, बागी 3 में काम किया है। वे इन दिनों डायरेक्टर लव रंजन की अनटाइटल फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही है।

 

ये भी पढ़ें
बचपन में बेहद क्यूट थी Shraddha Kapoor, घर में खूब मचाती थी धूम, एक खास पल के लिए रहती थी क्रेजी

बेहद ग्लैमरस है MMS कांड से फेमस हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu, बोल्ड फोटोज से भरा है इंस्टाग्राम

सिर्फ इतनी ही फिल्मों में काम करने वाले Tiger Shroff के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, रहते है ऐसे घर में

आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह

एक हादसे के बाद विधवा हो गई थी Chak De India गर्ल, टूट कर बिखर गए थे सारे सपने, अब यहां रहती है बिजी

Tiger Shroff Birthday: 190 किलो वजन उठाता है एक्टर, जानें आखिर क्या है फिट बॉडी का सीक्रेट

शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos