एकता कपूर के भाई ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, करीना कपूर को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

एंटरटेनमेंट डेस्क. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के भाई तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है। यूं तो तुषार ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए। गुजरे जमाने के पॉपुलर एक्टर जीतेंद्र (Jitendra) का बेटा होने का उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। वहीं, हाल ही में तुषार ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसे चौंकान वाले खुलासे किए जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। इतना ही नहीं उन्होंने करीना कपूर (Kareena Kapoor) को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया कि कोई यकीन नहीं कर पा रहा हैं। नीचे पढ़ें तुषार कपूर ने स्टार किड्स को लेकर क्या और उनके करियर के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2022 8:04 AM IST
17
एकता कपूर के भाई ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, करीना कपूर को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में इनसाइडर और आउटसाइडर को लेकर हमेशा बात होती रहती है। फिल्मी दुनिया में आउटसाइडर को काफी संघर्ष करना पड़ता है और इनसाइडर को जमकर फायदा है। 

27

हालांकि, तुषार कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में इनसाइडर को फायदा मिलने वाली बात को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा- लोगों के मन ये धारणा कि स्टार किड्स को आसानी से काम मिल जाता है, गलत है। उन्होंने कहा कि स्टार किड्स को ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता है। 

37

एक इंटरव्यू में तुषार कपूर ने कहा- इंडस्ट्री में हर स्टार किड के लिए रेड कारपेट नहीं बिछा होता है। उन्होंने खुद के बारे में बात करते हुए कहा- जब मैं अपनी डेब्यू फिल्म मुझे कुछ कहना है कि शूटिंग कर रहा था तो मुझे अपनी को-स्टार के घंटों इंतजार करना पड़ता था। 

47

तुषार कपूर ने स्टार किड करीना कपूर को लेकर कहा- करीना के लिए भी मुझे 12-14 घंटे इंतजार करना पड़ा था क्योंकि तब वो एक साथ 4 फिल्मों में काम कर रही थीं। उनकी पहली फिल्म रिलीज होने वाली थी। उस वक्त करीना की डिमांड बहुत ज्यादा थी। 

57

वहीं, तुषार कपूर ने इस बात को भी माना भी स्टार किड होने की वजह से कई बार आपको अपनी डेब्यू फिल्म मिलने में ज्यादा दिक्त नहीं होती है, लेकिन फिर आगे का रास्त आसान नहीं होता है, इसमें काफी मश्किलें आती है।

67

बता दें कि 2001 में तुषार कपूर ने अपने करियर की शुरुात फिल्म मुझे कुछ कहना है से की थी। इसके बाद वे क्या दिल ने कहा, जीना सिर्फ तेरे लिए, कुछ तो है, गायब, खाकी, इंसान, गोलमाल, क्या लव स्टोरी है, ढोल, लाइफ पार्टनर, गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, वे अपने दम पर एक भी फिल्म हिट नहीं दे पाए। 

77

तुषार कपूर आखिरी बार रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आए थे। बता दें कि 2020 में आई अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी से उन्होंने बतौर डेब्यू किया था। फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी, हालांकि फिल्म को खास सफलता नहीं मिली थी। 

 

ये भी पढ़ें
FIT रहने सालों से 1 चीज नहीं खाई 74 साल की हेमा मालिनी ने, जानें चमकती स्किन-स्लिम फिगर का राज

BOX OFFICE DISASTER:9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10 लाख

इस साल आई 33 में से सिर्फ 5 फिल्में हुई HIT, 15 मूवी BOX OFFICE पर नहीं छू पाई 30 Cr का आंकड़ा

TOP 5 FILM जिसने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर कमाए 3639 Cr, बॉलीवुड की 1 मूवी, लिस्ट से तीनों खान गायब

बॉलीवुड BOX OFFICE पर फेल पूजा हेगड़े का यहां चला जादू, दी इतनी HIT, 3 की कमाई घुमा देगी माथा

75 करोड़ की Ram Setu के लिए अक्षय कुमार ने वसूली  इतनी फीस, जैकलीन-नुरसत की रकम सुन होंगे शॉक्ड

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos