उर्फी जावेद को प्लास्टिक रैप की ड्रेस में देखा तो भड़के लोग, बोले- तुम्हारे लिए जहन्नुम का रास्ता खुला है

Published : Sep 03, 2022, 04:45 PM ISTUpdated : Sep 03, 2022, 06:46 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Urfi Javed survived falling down the catwalk :  उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर न्यू वीडियो शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस कैटवॉक करती दिख रही हैं। इसमें उर्फी ने स्किन कलर की DIY आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके इस बेहद सेक्सी आउटफिट इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है । इस ड्रेस में एक बार फिर फैशन पर DIY टेक पेश किया  है, सेलेब्रिटी ने  प्लास्टिक रैप और कुछ रंगीन प्लास्टिक फ्लावर का उपयोग करके एक पोशाक बनाई है। इसके साथ उन्होंने फुटपाथ पर कैटवॉक भी की लेकिन वे गिरते-गिरते बच गईं, देखें तस्वीरें और वीडियो...

PREV
15
उर्फी जावेद को प्लास्टिक रैप की ड्रेस में देखा तो भड़के लोग, बोले- तुम्हारे लिए जहन्नुम का रास्ता खुला है

बिग बॉस ओटीटी से फेमस हुईं एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने आउटफिट के साथ नए-नए प्रयोग करती रहती हैं
आप उसे कोई भी वस्तु दें और उर्फी उसमें से एक पोशाक बना सकती हैं। अगर आपको लगता है कि ब्लेड से पोशाक नहीं बन सकती है तो आप गलत हैं, एक्ट्रेस सैकड़ों सेफ्टी पिनों के साथ बनाई गई पोशाक भी ट्राय कर चुकी हैं। 

25

इस बार प्लास्टिक रैप का इस्तेमाल करते हुए उर्फी जावेद ने ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप बनाया है । क्रॉप टॉप जैसा दिखने के लिए उसने अपने अपर बॉडी  के चारों ओर प्लास्टिक शीट को लपेटा है। वहीं उन्होंने अपने कुछ अंगों को छिपाने के लिए रंगीन प्लास्टिक के फूलों का इस्तेमाल किया है।

35

इससे पहले उर्फी की क्रॉप टॉप और मिनी स्किट को आप भूल नहीं सकते हैं, जिसे उन्होंने एक बोरी का इस्तेमाल करके बनाया था। वहीं  उर्फी ने इस नए अंदाज से अपने फैंस को इसी को ध्यान में रखते हुए उर्फी ने एक बार फिर अपने फैशन से सबको चौंका दिया है।

45

उर्फी जावेद ने एक पोशाक बनाने के लिए  इस बार, यह कोई ब्लेड, सेफ्टी पिन या रस्सी का नहीं, बल्कि प्लास्टिक रैप का एक रोल और कुछ रंगीन प्लास्टिक के फूल से अपनी ड्रेस तैयार की है। वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://www.instagram.com/p/Ch_k3xav9S7/?hl=hi 

55

यह पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद ने अपने फैशन से सबको चौंका दिया है। इससे पहले भी उर्फी ऐसे आउटफिट पहन चुकी हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। हालांकि उन्हें अक्सर इसके लिए ट्रोल किया गया हैं। 

ये भी पढ़ें- 
SHOCKING: एक्ट्रेस के Ex- हसबैंड ने कहा - फिल्म इंडस्ट्री सबसे बड़ा वेश्यालय, बेटियों को यहां नहीं फंसने
माधुरी दीक्षित की 'The Fame Game' का सीजन 2 कैंसिल ! रूमर्स पर संजय कपूर ने दिया रिएक्शन
Jr NTR करने वाले थे ब्रह्मास्त्र के प्री-रिलीज़ इवेंट में शिरकत, आलिया, रणबीर कपूर की मूवी का शो हुआ
Pooja Chopra : 'जहां चार यार' की एक्ट्रेस को मारना चाहते थे उसके पिता, पड़ोसन ने अपना दूध पिलाकर पाला

Recommended Stories