अब तक की सबसे BOLD ड्रेस में नजर आई उर्फी जावेद, एक भड़कते हुए बोला- एक खून माफ हो तो मैं इसका..

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी हॉटनेस और हद से ज्यादा बोल्ड कपड़ों के लिए जानी जाती है। एक इस बार उन्होंने सारी हदें पार कर दी। बीती रात उनका अबतक का सबसे सेक्सी और बोल्ड लुक देखने को मिला। दरअसल, इस बार वे जो कपड़े पहनकर घर से निकली उसे देखकर सभी के होश उड़ गए। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने हरे रंग की जालीदार ड्रेस के साथ टू-पीस बिकिनी पहन रखी है। इस ड्रेस में वह अपना सेक्सी और हॉट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई। उनको देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। एक तो उर्फी को इस हालत में देख इतना गुस्साया कि बोला- अगर एक खून माफ हो तो मैं इसका कर दूं। इसी तरह अन्य लोगों ने भी उर्फी पर भद्दे कमेंट्स किए और गालियां तक दे डाली। नीचे देखें उर्फी जावेद की हद से ज्यादा बोल्ड फोटोज और लोगों ने उन्हें देखकर कैसे निकाली भड़ास और किए कौन से कमेंट्स...

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2022 3:45 AM IST
16
अब तक की सबसे BOLD ड्रेस में नजर आई उर्फी जावेद, एक भड़कते हुए बोला- एक खून माफ हो तो मैं इसका..

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद नेट की ड्रेस पहनकर घर से निकलीं, इसके साथ उन्होंने चेहरे पर नकाब स्टाइल में मास्क पहना हुआ था। साथ में गोल्डन हैवी नेकलेस भी कैरी कर रखा था। बिकिनी में उर्फी काफी बोल्ड लुक फ्लॉन्ट कर रही थी।

26

उर्फी जावेद के हद से ज्यादा बोल्ड कपड़ों में देख एक ने लिखा- क्या गंदगी फैला रखी है इंडिया में, बच्चे भी देखते है यार वीडियो ये हमारी संस्कृति नहीं है। एक अन्य ने लिखा- कोई इतना चीप कैसे हो सकता है।

36

इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक ने लिखा- इसको तो थोड़ी भी शर्म नहीं है पर कोई भी बड़े भाई के नाते से जूते मार के लिहाज सिखा दो। एक ने लिखा- इसकी फैमिली वाले इसको कुछ बोलते नहीं है क्या।

46

एक ने कमेंट करते हुए लिखा- पहली बात तो ये ना तो हॉट है और ना ही सेक्सी। एक अन्य ने लिखा- कितना नीचे गिरता जा रही है ये। एक ने लिखा- अच्छा हुआ मास्क पहन लिया, मुंह दिखाने लायक वैसे भी नहीं है।

56

एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- बस एक दिन ये घर से बिना कपड़ों के भी निकल जाएगी, अब यही बचा है। एक ने पूछा- क्या ये पोर्न स्टार है। एक बोला- प्लीज इसे बैन कर दो।

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos