Published : May 24, 2022, 08:51 AM ISTUpdated : May 24, 2022, 12:25 PM IST
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। मंगलवार यानी कि आज से प्लेऑफ (IPL 2022 playoff) की जंग शुरू होने वाली है। जिसमें पहला मुकाबला नंबर 1 और नंबर 2 यानी की गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मैच से पहले चारों ही टीमें जी तोड़ मेहनत कर अपनी जीत की तैयारी कर रही है। कोई मैदान पर पसीना बहाता नजर आ रहा है तो कोई खुद को वार्म अप रखने के लिए फुटबॉल खेल रहा है। आइए आपको दिखाते हैं गुजरात और लखनऊ की प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें...
गुजरात टाइटंस वो पहली टीम है, जो कोलकाता पहुंच गई थी, क्योंकि उसने सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। कोलकाता पहुंचने के बाद से टीम लगातार अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दे रही है।
211
गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर खिलाड़ियों की कई सारी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें प्लेयर्स मैदान पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।
311
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि खिलाड़ियों के साथ टीम के मेंटर भी मैदान पर डटे हुए हैं। इस फोटो में आशीष नेहरा कुछ वीयर्ड सा रिएक्शन दे रहे हैं।
411
हालांकि, प्रैक्टिस के अलावा गुजरात टाइटंस के खेमे में मस्ती मजाक भी खूब चलता है। अब जरा इस तस्वीर में यह देख लीजिए राहुल तेवतिया, राशिद खान और अन्य खिलाड़ी किस तरह से हंसी के ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं।
511
वहीं, टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस करने के अलावा अपने परिवार के साथ भी समय बता रहे हैं। अब इस तस्वीर में देख लीजिए कि किस तरह से वह अपने बेटे के साथ कुछ सुकून के पल बिताते नजर आ रहे हैं।
611
सिर्फ हार्दिक ही नहीं बल्कि उनकी वाइफ भी जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं। मंगलवार को सुबह नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह जिम में पोज देती नजर आ रही हैं।
711
दूसरी ओर लखनऊ सुपरजाइंट्स की बात की जाए तो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली लखनऊ की टीम दूसरी टीम है और वो भी जमकर पसीना बहा रही है।
811
पहले प्लेऑफ मैच के जरिए फाइनल में सबसे पहले एंट्री मारने के लिए दोनों ही टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर भी खूब सारी तस्वीरें शेयर की है।
911
अब इन फोटोज में ही देख लीजिए कि खुद को वार्म अप रखने के लिए टीम के खिलाड़ी फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं।
1011
इस दौरान कप्तान साहब केएल राहुल (KL Rahul) भी अपनी टीम के साथ खूब इंजॉय करते नजर आए और फुटबॉल खेल जमकर पसीना बहाया।
1111
बता दें कि एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं तो उनका भाई क्रुणाल पांड्या (krunal Pandya) लखनऊ की टीम में खेलते नजर आएंगे। हालांकि, दिलचस्प चीज ये देखने वाली होगी कि हार्दिक का बेटा अपने ताऊ को सपोर्ट करता है या फिर अपने पापा की टीम को?