नौकरी जाने के बाद भी पिता ने पूरा किया था हार्दिक-क्रुणाल का सपना, ऐसी थी तीनों की बॉन्डिंग

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya and Hardik Pandya) के पिता का शनिवार सुबह कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। दोनों ही भाई बड़ौदा के लिए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे। पिता के मौत की खबर मिलते ही हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या अपने घर के लिए रवाना हो गए। बता दें कि दोनों ही भाई अपने पिता हिमांशु पंड्या (himanshu pandya) के बेहद करीब थे, उनकी मौत के बाद जैसे गमों का पहाड़ परिवार पर टूट पड़ा है। साल 2010 में भी उन्हें हार्ट अटैक आया था, तब से उनकी तबियत ठीक नहीं थी और 11 साल बाद एक फिर उन्हें हार्ट अटैक आया और इस बार उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2021 5:12 AM IST
110
नौकरी जाने के बाद भी पिता ने पूरा किया था हार्दिक-क्रुणाल का सपना, ऐसी थी तीनों की बॉन्डिंग

घर में पिता का साया होना बहुत जरूरी होता है। बच्चे चाहे कितने भी बड़े क्यों न हो जाए बाप की आशीर्वाद ही उनके लिए सबसे बड़ी सफलता होती है। लेकिन आज ये हाथ भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के सिर से उठ गया।

210

जी हां,  क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या ने अपने परिवार के मुखिया और पिता को खो दिया। शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनके पिता हिमांशु पंड्या का निधन हो गया। 

310

दोनों ही भाई बड़ौदा के लिए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे। पिता के निधन का समाचार मिलते ही हार्दिक और क्रुणाल अपने घर के लिए रवाना हो गए।

410

हिमांशु पंड्या हमेशा से ही अपने बच्चों को एक सफल क्रिकेटर बनाना चाहते थे, इसलिए फाइनेंस सेक्टर में नौकरी जाने के बाद भी वह पैसे बचा-बचाकर हार्दिक और क्रुणाल को क्रिकेट की कोचिंग दिलवाने ले जाते थे।

510

जब हार्दिक 5 साल के थे, तो उनके पिता का काम-धंधा चौपट हो गया था। पूरा परिवार एक टाइम के खाने के लिए भी मोहताज हो गया था। पैसों की तंगी के कारण हार्दिक और उनका परिवार एक टाइम मैगी खाकर गुजारा करते थे। 

610

इतना ही नहीं घर आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते हार्दिक को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। उन्होंने सिर्फ नवीं क्लास तक पढ़ाई की है।

710

इन सबके बावजूद हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या (Himanshu Pandya)ने दोनों भाइयों का इंटरेस्ट क्रिकेट में देखते हुए उनका एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करा दिया। एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक ने बताया था कि शुरुआती दौर में उनके पास बैट खरीदने के पैसे तक नहीं थे। वह दूसरों से बैट मांगकर प्रैक्टिस किया करते थे।

810

बेटों की खेल के प्रति लगन को देखकर उनके पिता बड़ौदा से मुंबई शिफ्ट हो गए। यहां पर हार्दिक का खेल निखरा और 22 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया।

910

अपनी मेहनत से पैसा कमाकर हार्दिक और उनके भाई कुणाल पंड्या ने मुंबई में अपनी मां के नाम से एक फ्लैट खरीदा था। उनके पिता बेटों के इस अचिवमेंट से काफी खुश थे। हिमांशु पंड्या ने बताया था कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके दोनों बेटों ने मुंबई में अपना खुद का घर लिया है। मुंबई में ये हार्दिक पंड्या का पहला घर था।

1010

हार्दिक और क्रुणाल अपने पिता को अपना आदर्श मानते थे। अपने पापा को खुश करने के लिए हार्दिक कुछ भी करने को तैयार रहते थे। साल 2017 में जब हार्दिक श्रीलंका दौरे पर थे, तब क्रुणाल अपने पापाजी को बिना बताए कार के एक शोरूम में ले गए। उस समय हार्दिक क्रुणाल के साथ फोन पर वीडियो चैट पर थे। वहां उन्होंने लाल रंग की एक गाड़ी दिखाकर पूछा कि ये आपको कैसी लगी तभी शोरूम का मैनेजर वहां आकर बोला कि भाईसाहब ये कार आपकी ही है। हार्दिक ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos