Navdeep Saini Birthday: ड्राइवर के बेटे ने इस तरह बनाई इंडियन क्रिकेट में जगह, कभी 200 रुपये में खेलते थे मैच

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी और इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले यंग प्लेयर नवदीप सैनी 23 नवंबर को अपना 29वां जन्मदिन (Navdeep Saini Birthday) मना रहे हैं। दाहिने हाथ का यह तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में रहा है। नवदीप सैनी (navdeep saini) ने 2019 में ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना पहला टी 20 मैच खेला था और अपने पहले ही मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था। लेकिन उन्हें यह कामयाबी और यह पोजीशन इतनी आसानी से नहीं मिली। क्रिकेटर बनने के लिए कभी उन्हें 200 रुपये में मैच खेलना पड़ता था, तो कभी जूते खरीदने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं होते थे। हालांकि, उन्होंने अपनी कमजोरी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई, बल्कि अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। आइए उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं नवदीप सैनी का अबतक का सफर...

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2021 4:18 AM IST
18
Navdeep Saini Birthday: ड्राइवर के बेटे ने इस तरह बनाई इंडियन क्रिकेट में जगह, कभी 200 रुपये में खेलते थे मैच

नवदीप सैनी का जन्म 23 नवम्बर 1992 को करनाल, हरियाणा के हुआ। उनके पिता हरियाणा सरकार में ड्राइवर थे। परिवार में उनके एक बड़े भाई भी है। आर्थिक दंगी के चलते उन्हें क्रिकेटर बनने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

28

नवदीप सैनी के पिता ने कभी अपनी गरीबी बेटे की सफलता के आड़े नहीं आने दी। उन्होंने ना सिर्फ बेटे को कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई पूरी करवाई, बल्कि क्रिकेट खेलने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

38

एक वक्त ऐसा भी था जब नवदीप को करनाल में लोकल टूर्नमेंट में खेलने के 200 रुपये प्रति मैच मिलते थे। उस समय उनके पास लेदर बॉल खरीदने के पैसे नहीं हुआ करते थे, तो वह टेनिस बॉल क्रिकेट प्रैक्टिस किया करते थे।

48

क्रिकेट खेलने के दौरान एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास स्पोर्ट्स शूज खरीदने तक के पैसे नहीं थे। उन्हें उनके करियर का पहला स्पोर्ट्स शूज मशहूर क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर ने गिफ्ट किया था।

58

दरअसल, दिल्ली से खेलने वाले सुमित नरवाल को सैनी की गेंदबाजी बहुत पसंद आई थी। इसके बाद सुमित ने नवदीप को गौतम गंभीर के सामने गेंदबाजी का मौका दिया। सैनी ने 15 मिनट की अपने गेंदबाजी से गंभीर को अपना मुरीद बना लिया। इसके बाद गौतम गंभीर ने उन्हें दो जोड़ी जूते दिए और लगातार प्रैक्टिस करने की सलाह भी दी।

68

इसके बाद उन्हें गंभीर की सिफारिश पर ही 2013 में दिल्ली रणजी टीम में खेलने का मौका मिला। उनके शानदार खेल को देखकर उन्हें आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में शामिल किया। उन्होंने अबतक आईपीएल के 28 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए है। 

78

लंबे कद के नवदीप दुबले-पतले और सुडोल शरीर के हैं। अपने खेल के साथ-साथ वह अपनी फिटनेस के लिए काफी खुर्खियों में रहते हैं। खेल में इतनी स्फूर्ति दिखाने का श्रेय उनके वर्कआउट को जाता है। नेट प्रैक्टिस के साथ ही वह घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। सैनी अक्सर अपनी वर्कआउट करती या बॉडी दिखाती तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

88

नवदीप सैनी ने 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना पहला टी 20 मैच खेला था। पहले ही मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था। नवदीप ने अबतक भारत के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल,  2 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम टेस्ट में 4, वनडे में 6 और टी20 में 13 विकेट दर्ज है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ, Test Series: मैच से पहले रिलेक्स मूड में नजर आई टीम इंडिया, मस्ती करते खिलाड़ियों का वीडियो वायरल

IND vs NZ T20: WC की निराशा को बदला जीत के जोश में, कीवियों के खिलाफ लगातार दूसरी टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos