स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट में जब भी हम किसी दिग्गज खिलाड़ी का जिक्र करते हैं, तो सबसे पहले जहन में एक ही नाम आता है, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)। सचिन ने एक महान क्रिकेटर के रूप में सभी के दिलों में छाप छोड़ी है। लेकिन एक बार ऐसा क्या हुआ कि उन्हें खुद को क्रिकेटर छोड़कर एक्टर और कलाकार बताना पड़ा? जी हां, हम बात कर रहे हैं साल 2011 की। उस दौरान टैक्स बचाने के लिए सचिन तेंदुलकर ने खुद को पेशेवर क्रिकेटर नहीं बल्कि एक एक्टर माना। इसपर बकायदा बहस भी छिड़ी लेकिन फैसला सचिन के पक्ष में आया। उन्हें एक कलाकार माना गया। आइए आज आपको बताते हैं कि उस वक्त आखिर क्या हुआ था...