आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद और उनके कैबिनेट के कई मंत्री पंजाब में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इससे पहले बुधवार को केजरीवाल ने लुधियाना के पांच हलकों में रोड शो किया था। इस दौरान समर्थक केजरीवाल पर फूल बरसाते रहे। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है।