काशी में हर-हर मोदीः PM ने बच्ची के सिर पर रखा हाथ, गुलाब के फूल से पटी कार-देखें रोड शो की भव्य तस्वीरें

वाराणसी. उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव  (UP Election 2022) अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें फेज की वोटिंग 7 मार्च को है। ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल कमी नहीं छोड़ना चाहते। पीएम मोदी (PM Modi) शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और यहां तीन किमी लंबा रोड शो किया। पीएम मोदी ने रोड शो की शुरुआत सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर की। पीएम मोदी मलदहिया चौराहे से काशी विश्वनाथ धाम तक 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। पीएम मोदी का रोड शो बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक पहुंचा। मोदी ने रोड शो के जरिए वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। आइए देखते हैं पीएम मोदी के रोड शो की ऐसी तस्वीरें। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2022 1:45 PM IST / Updated: Mar 04 2022, 07:24 PM IST
18
काशी में हर-हर मोदीः PM ने बच्ची के सिर पर रखा हाथ, गुलाब के फूल से पटी कार-देखें रोड शो की भव्य तस्वीरें

सिर पर भगवा टोपी पहने मोदी ने रोड शो के दौरान काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों ने बात भी की। 

28

रोड शो के लिए वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। वाराणसी की जनता ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी दौर का चुनाव 7 मार्च को होना है।

38


 पीएम मोदी काशी विश्वनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे

48

रोड शो में उमड़ी भीड़ मोदी की एक झलक पाने की कोशिश करती रही। इस दौरान पीएम मोदी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन लेते रहे औऱ भीड़ सड़क के दोनों ओर फूल बरसा रही थी।

58

रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने एक बच्ची के सिर पर हाथ रखकर उसे दुलार किया। इस दौरान वहां मौजूद लोग मोदी के नारे भी लगाते रहे। 

68

रोड शो में बड़ी संख्या में भाजा की महिला कार्यकर्ता से साथ-साथ वाराणसी की महिलाएं भी शामिल हुई। पीएम मोदी के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए थे। 

78

रोड शो के दौरान पीएम मोदी सिर पर भगवा टोपी पहने थे। इसका साथ ही वह जनता की ओर से मिल रहे भेंट को भी स्वीकार कर रहे थे।

88

पीएम मोदी के रोड शो में लोग तरह-तरह की भेषभूषा के साथ पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च को भी वाराणसी में रहेंगे। 5 मार्च यानि शनिवार को पीएम खजूरी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा में वाराणसी विधानसभा के सभी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता शामिल होगी। 

 

इसे भी पढ़ें- 

स्वामी प्रसाद की बेटी ने की BJP से बगावत, संघमित्रा मौर्य के सियासी भविष्य पर टिकीं सबकी नजरें

अंतिम चरण में अखिलेश को नुकसान पहुंचाएगा अब्बास का बयान, कहा- ट्रांसफर से पहले होगा हिसाब-किताब

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos