वाराणसी. उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव (UP Election 2022) अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें फेज की वोटिंग 7 मार्च को है। ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल कमी नहीं छोड़ना चाहते। पीएम मोदी (PM Modi) शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और यहां तीन किमी लंबा रोड शो किया। पीएम मोदी ने रोड शो की शुरुआत सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर की। पीएम मोदी मलदहिया चौराहे से काशी विश्वनाथ धाम तक 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। पीएम मोदी का रोड शो बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक पहुंचा। मोदी ने रोड शो के जरिए वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। आइए देखते हैं पीएम मोदी के रोड शो की ऐसी तस्वीरें।