नेता को सपोर्ट से लेकर विपक्ष की कमर तुड़ाई तक, यूपी चुनाव में फनी मीम्स के जरिये एक भी मौका नहीं छोड़ रहे यूजर

डिजिटल चुनावी मंच या ऐसा कहें सोशल मीडिया पर ही चुनाव शुरू हो गया है। अभी चुनाव तो दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर अपने अपने नेता को सपोर्ट करने के लिए उनको तस्सली देने के लिए की बस कुछ भी हो जाये वो हारने नहीं देंगे.. अपनी धुन में lage पड़े हैं। सोशल मीडिया चाहे वो फेसबुक हो या ट्वीटर हर जगह लोग मीम शेयर कर रहे है। सबसे ज्यादा मीम आपको अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के बारे में दिखाई देंगे। आपको हम कुछ फनी मीम दिखाने वाले हैं जिसे देख आप लोटपोट हो जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2022 10:15 AM IST
17
नेता को सपोर्ट से लेकर विपक्ष की कमर तुड़ाई तक, यूपी चुनाव में फनी मीम्स के जरिये एक भी मौका नहीं छोड़ रहे यूजर

इस पोस्टर को शेयर करके यूजर शायद यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि अगर मोदी हैं तो देश सुरक्षित है अमित शाह हैं तो सिमा सुरक्षित है और योगी जी हैं तो धर्म सुरक्षित है।

27

क्या खूब लिखा है। गौर करियेगा फूल हो तो कमल जैसा नेता हो तो अटल जैसा पीएम हो तो मोदी जैसा और सीएम हो तो योगी जैसा मतलब इसका कोई तोड़ नहीं है मालिक

37

इस पोस्टर में मोदी और योगी को डबल इंजन की सरकार दिखाने की कोशिश हुई है। लिखा है - डबल इंजन सरकार करेगी यूपी में संपूर्ण परिवर्तन

47

यहां एक सोशल मीडिया यूजर ने कमाल कर दिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के घर और बंगले की तुलना की है और लिखा है दोनों में अंतर साफ साफ है।

57

यहां ट्विटर पर एक यूजर ने पोस्ट किया है जिसमें एक बैल 8 से 10 लोगों को घेरा हुआ है और लोग डर के मारे खिड़की पर लटके हुए हैं। इसमें ये बताने की कोशिश की गई है कि डर बहुत खतरनाक होती है। तभी गठबंधन की जरूरत पड़ती है।

67

यहां इस मीम को शायद तब किसी ने डाला होगा जब राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर फॉलोवर कम होने के बाद बयान दिया था कि मोदी जी ट्वीटर से मिले हुए हैं। यहां वहीं बात मीम के जरिये दिखाने की कोशिश हुई है  जहां कहा गया है ये राहुल गांधी है क्या !

77

यहां हालही की मूवी का डायलॉग को इस्तेमाल करके यूजर ने योगी का फेस लगा दिया है और इसमें लिखा गया है। कमल का फूल देख के फ्लावर समझे क्या फ्लावर नहीं फायर हूं मैं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos