Published : Oct 11, 2021, 09:30 PM ISTUpdated : Oct 11, 2021, 10:25 PM IST
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक, ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने मन्नत पहुंचकर शाहरुख खान से मुलाकात की। बता दें कि शाहरुख के बेटे आर्यन ड्रग्स केस में पुलिस कस्टडी में है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस बीच शाहरुख और आर्यन को लेकर कई खबरें और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर एक कोलाज की है, जिसमें दो तस्वीरें दिखाई दे रही हैं। इस कोलाज के साथ दावा किया जा रहा है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद मन्नत में शाहरुख से ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने मुलाकात की। हालांकि इस तस्वीर के पीछे की कहानी कुछ और ही है। जानें क्या है वायरल तस्वीर के पीछे का सच...?
वायरल तस्वीर में क्या है?
वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि शाहरुख के साथ एक व्यक्ति बैठा हुआ है। तस्वीर के साथ लिखा है, भक्त एसआरके का ट्विटर पर वायकाट कर रहे हैं वहीं ट्विटर के सीईओ ने मन्नत में शाहरुख खान से मुलाकात की। शाहरुख खान के बेटे आर्यन के ड्रग बस्ट में गिरफ्तार होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।
26
दूसरी तस्वीर में किंग खान के मुंबई स्थित घर को दिखाया गया है। कोलाज पर एक ट्वीट भी दिख रहा है, जो शायद डोरसी का है।
36
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि डोरसी का ट्वीट और शाहरुख के साथ उनकी तस्वीर काफी पुरानी हैं। इन तस्वीरों का आर्यन की गिरफ्तारी से कोई लेना देना नहीं है। डोरसी ने 14 नवंबर 2018 को मन्नत में शाहरुख से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने इस तस्वीर को ट्वीट किया।
46
ट्विटर पर सर्चिंग करने पर पता चला कि डोरसी ने 14 नवंबर 2018 को मन्नत की एक तस्वीर के साथ नॉक-नॉक ट्वीट पोस्ट किया था। डोरसी शाहरुख से उसी दिन मुंबई में उनके घर पर मिले थे।
56
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर 2018 को ट्विटर के सीईओ भारत आए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और दलाई लामा से मुलाकात की थी। इसके बाद कुछ मशहूर हस्तियों से मिलने के लिए मुंबई गए। उनकी पहली मुलाकात मन्नत में शाहरुख से हुई थी।
66
निष्कर्ष
वारयल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि तस्वीर का आर्यन की गिरफ्तारी से कोई लेना देना नहीं है। आर्यन खान की गिरफ्तारी पर डोरसी का कोई ट्वीट नहीं मिला। इसलिए, यह स्पष्ट है कि कुछ यूजर्स ने डोरसी और शाहरुख खान की पुरानी तस्वीर को आर्यन की गिरफ्तारी से जोड़कर वायरल किया है, जबकि ये पूरी तरह से फेक है।