Manoj Tiwari से हुई मारपीट, सिर और गर्दन में चोट...जानें क्या है वायरल मैसेज का सच?

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो हॉस्पिटल का है, जिसमें वे एक बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ लिखा है, रिंकिया के पापा फिर घायल। फिर किसी ने तबला बना दिया। जब हरकते ऐसी है तो फिर क्यों जाते हैं ये बेइज्जती करवाने बारबार। फोटो को करीब दो हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है वहीं कई लोगों ने शेयर किया है। वायरल पोस्ट पर 200 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है। लेकिन इस वायरल पोस्ट के जरिए यूजर्स से एक बड़ा झूठ बोला जा रहा है। जानें क्या है वायरल मैसेज का सच...?

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2021 8:06 AM IST / Updated: Oct 18 2021, 01:38 PM IST
16
Manoj Tiwari से हुई मारपीट, सिर और गर्दन में चोट...जानें क्या है वायरल मैसेज का सच?

वायरल तस्वीर में क्या है?
वायरल पोस्ट में दिख रहा है कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी सिर और गर्दन पर पट्टी बांधे हुए हैं। हॉस्पिटल में बिस्तर पर लेटे हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली की जनता ने उन्हें पीटा है। 

26

वायरल पोस्ट का सच?
वायरल पोस्ट की पड़ताल करने पर पता चला कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फेक है। मनोज तिवारी के साथ मारपीट नहीं की गई है। हाल ही में एक प्रदर्शन के दौरान वे घायल हो गए। 

36

तस्वीर का सच कैसे पता चला?
तस्वीर का सच पता लगाने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज की मदद ली गई। तस्वीर की सर्चिंग के दौरान कई लिंक मिले। एक लिंक के मुताबिक, तस्वीर 12 अक्टूबर की है, जब मनोज तिवारी को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 

46

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल होने के बाद सांसद मनोज तिवारी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज तिवारी  प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे थे। राजधानी में सार्वजनिक छठ पूजा समारोहों पर दिल्ली सरकार के प्रतिबंध को रद्द करने की मांग की जा रही है। 

56

दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लोगों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। उस वक्त मनोज तिवारी बैरिकेड्स पर खड़े थे। इसी दौरान वे गिर गए। उसके सिर पर चोट आई है। घटना के तुरंत बाद मनोज तिवारी ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने समर्थकों को आश्वस्त किया कि उनकी हालत ठीक है।

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos