Sidharth Shukla के अंतिम संस्कार से ठीक पहले की तस्वीर? इसका सच जानकर पकड़ लेंगे सिर

Published : Sep 13, 2021, 12:19 PM ISTUpdated : Sep 15, 2021, 08:44 AM IST

नई दिल्ली. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 2 सितंबर को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुईं। तस्वीरें उनके अंतिम संस्कार से लेकर वहां आने वाले लोगों की थीं। इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से ठीक पहले की तस्वीर है, जिसमें उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। हालांकि एशियानेट न्यूज ने उस वीडियो का सच बताया था। वह वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला का नहीं था। अब सिद्धार्थ को लेकर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये उनके अंतिम संस्कार के दौरान की है। तस्वीर को लोग उनके अंतिम संस्कार के ठीक पहले की आखिरी झलक बता रहे हैं। लेकिन तस्वीर को लेकर आप से बड़ा झूठ बोला जा रहा है। जानें क्या है इस वायरल तस्वीर का सच...?

PREV
16
Sidharth Shukla के अंतिम संस्कार से ठीक पहले की तस्वीर? इसका सच जानकर पकड़ लेंगे सिर

वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए रखा गया है। उनके चारों तरफ लकड़ियां रखी गई हैं। गले तक लकड़ियां है, लेकिन उनका चेहरा खुला हुआ है। उन्हें फूलों पर लेटाया गया है। लोग सिद्धार्थ शुक्ला की ये तस्वीर देखकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

26

वायरल तस्वीर का सच पता करने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली। जब हमनें वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल पर डाला तो कई लिंक खुलकर आए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ये तस्वीर एक शूट के दौरान की है। 

36

बालिका वधू में उन्होंने ये सीन शूट किया था। वे इस टीवी शो में IAS अधिकारी बने थे। एक हादसे में उनकी मौत हो जाती है। इसी सीन को शूट किया था। वही तस्वीर उनकी असल जिंदगी की मौत बताकर वायरल की जा रही है। इस तस्वीर का उनकी मौत से कोई संबंध नहीं है।

46

सिद्धार्थ शुक्ला ने बालिक वधु शो में बतौर मेल लीड एंट्री की थी। उन्होंने इसमें आईएएस ऑफिसर शिवराज शेखर का रोल किया था। लोगों को उनका किरदार खूब पसंद आया। 2 सितंबर को उन्हें हार्ट अटैक आया और दुनिया को छोड़कर चले गए। एक दिन बाद यानी 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

56

सिद्धार्थ को टेनिस और फुटबॉल खेलने में काफी इंटरेस्ट रहा है। टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सिद्धार्थ मॉडलिंग किया करते थे। उनका नाम टीवी इंडस्ट्री की कई हीरोइनों से जुड़ा। इनमें आरती सिंह, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला, शिल्पा शिंदे और स्मिता बंसल का नाम शामिल है।
 

66

निष्कर्ष
सिद्धार्थ शुक्ला के नाम से वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि ये उनके अंतिम संस्कार के दौरान की तस्वीर नहीं है, बल्कि बालिका वधू में एक सीन शूट करने के दौरान की है। अगर निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार की बात करें तो उनकी आखिरी तस्वीर किसी मीडिया संस्थान में नहीं आई है। आखिरी तस्वीर और वीडियो के नाम पर कई फेक न्यूज फैलाई जा रही है।

ये भी पढ़ें...

2 घंटे की दूरी तय कर 1500 km दूर रखा टारगेट किया तबाह, मिसाइल को देख दुनिया में सनसनी, 2 देशों के छूटे पसीने

दोस्त की 5 साल की बेटी का रेप-हत्या की चौंकाने वाली कहानी, बच्ची चीखती रही, अंकल मुझे घर जाना है, लेकिन...

9 साल की बच्ची ने अपने से बड़े व्यक्ति से संबंध बनाए, हर दिन पॉर्न देखती थी, लेकिन कोर्ट ने पिता को सुनाई सजा

चेहरे सहित पूरा शरीर ढका हुआ, हाथ न दिखे इसलिए पहना ग्लव्स, तालिबान के समर्थन में 300 महिलाएं!

Recommended Stories