नाश्ते में गणतंत्र दिवस पर आप तिरंगा ढोकला ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए सूजी को दही में मिलकार इस घोल को एक बड़े बाउल में डालिए, थोड़ा सा नमक डाल कर तीन बराबर भागों में बांट लीजिए। केसरिया का घोल बनाने के लिए, बैटर के एक भाग में कश्मीरी मिर्च पाउडर और टमॅटो कैचप मिलाएं। सफेद बैटर के लिए, सादे बैटर के एक हिस्से को एक अलग बाउल में रख दें। हरा घोल बनाने के लिए पालक की प्यूरी, अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च का पेस्ट और एक चुटकी नमक मिला लें। अब तीनों बैटर पर तिरंगा के कलर में डालकर 10 मिनट के लिए स्टीम कर लें और राई-कढ़ी पत्ता से तड़का लगाकर सर्व करें।