फूड डेस्क : पराठे बच्चे-बड़े सभी के फेवरेट होते हैं और जब ठंड के दिनों में गरमा-गरम पराठे मिल जाए तो क्या ही कहना। सर्दी के दिनों में सिर्फ आलू ही नहीं बल्कि गोभी, गाजर, मटर के स्टफ पराठे बहुत स्वादिष्ट लगते है। इनको ब्रेकफास्ट, लंच या डीनर कभी भी बनाकर खाया जा सकता है। पर अक्सर भरवा पराठा बेलते समय मसाला आटे की लोई से बाहर आ जाता है। जिससे ना सिर्फ पराठों का शेप बिगड़ता है बल्कि स्टफिंग भी वेस्ट होती है। पर अब आपको और चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं स्टफ पराठे बेलने की सबसे अच्छी ट्रिक, जिससे आपके पारठे परफेक्ट बनेंगे।