छठ पूजा की थाली में इन व्यंजनों के अलावा नए कपड़ें, बांस की दो बड़े सूप, थाली, पत्ते लगे गन्ने, दूध, जल, गिलास, चावल, सिंदूर, दीपक, धूप, लोटा, पानी वाला नारियल, अदरक का हरा पौधा, नाशपाती, शकरकंदी, हल्दी, मूली, मीठा नींबू, शरीफा, केला, कुमकुम, चंदन, सुथनी, पान, सुपारी, शहद, अगरब