फूड डेस्क : छठ पर्व (Chhath Puja 2021) हर साल कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 10 नवंबर को पड़ रही है। 3 दिन के इस महापर्व में 36 घंटे निर्जला व्रत रख सूर्य देव और छठी मैया की पूजा और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। इस त्योहार के लिए प्रसाद के रूप में लड्डू, ठेकुआ और खीर जैसे कई व्यंजन बनाएं जाते हैं। आज हम आपके लिए बिहार से स्पेशल ऐसी 5 ट्रेडिशनल डिश (Traditional Recipes) लेकर आए है, जो छठ पूजा पर जरूर बनाई जाती है...