अगर दूध गरम करते वक्त ये नीचे तली में जम गया है, तो तुरंत ही इसे दूसरे बर्तन में शिफ्ट कर दें और जले हुए भाग को इसमें मिलने ना दें। इसके बाद एक पैन में 1 चम्मच घी गरम करें। इसमें एक छोटी इलायची, 1 बड़ी इलायची और 2-3 लौंग डालकर चटकने दें। फिर इसमें जला हुआ दूध मिला दें और गैस बंद करके रख दें। 4-5 घंटे इसे ऐसे ही रहने दें, आप देखेंगे की इसमें जले दूध की महक कम हो जाएगी।