धनिया-पुदीना
लगभर हर सब्जी में धनिया का इस्तेमाल होता है, लेकिन धनिया-पुदीना को काटना बहुत बोरिंग काम है। ऐसे में इसे झटपट तोड़ने के लिए एक जाली वाली डलिया में इसे डाले इसके ठंठल को उल्टी दिशा में बाहर निकाल लें। आप देखेंगे की धनिया और पुदीना की सारी पत्तियां टोकरी में जमा हो जाएगी और इसका बेकार हिस्सा बाहर आ जाएगा।