ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड
जब आप लो फ़ील कर रहे हों तो आपको फूड्स की तरफ़ मुड़ जाना, ख़ुद को बेहतर महसूस कराने का सबसे आसान तरीक़ा लगता है। ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड को धीरे-धीरे ही सही, लेकिन अब डिप्रेशन और मूड डिसऑर्डर के लिए एक प्रॉमिसिंग ट्रीटमेंट के रूप में पहचाना जाने लगा है। जिन खाद्य पदार्थों में ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड अधिक होता है, उनमें सैल्मन, ट्यूना, सीप, चिया सीड्स, अखरोट, सोयाबीन, फ़्लैक्स सीड्स, एवोकाडो आदि शामिल हैं समय-समय पर हमें इनका सेवन करना चाहिए।