Holi Special: होली पर सिर्फ 10 मिनट में घर पर बनाएं बाजार में 500 रुपए किलो मिलने वाला मिल्क केक, देखें रेसिपी

फूड डेस्क : होली (Holi 2021) का त्योहार बस कुछ ही दिन में आने वाला है। इस बार 18 मार्च को होली खेली जाएगी। लेकिन इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप बाहर से मिठाई लाने का विचार कर रहे है, तो इस बार घर पर ही मिठाई बनाकर मेहमानों को खुश कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे की घर पर मिठाई बनाने में बहुत मेहनत लगेगी, तो आपको बता दें आप सिर्फ 10 मिनट में बाजार जैसा मिल्क केक बना सकते हैं। इसके लिए ना ही ज्यादा पैसे खर्च होंगे और ना ही ज्यादा मेहनत करनी होगी। तो इंस्टेंट मिल्ककेक (Instant Milk Cake) बनाने के लिए आपको चाहिए-
1 कप रिकोटा चीज़ 
1 कप मिल्क पाउडर
½ कप चीनी
छोटा चम्मच इलायची पाउडर
1 बड़ा चम्मच मक्खन

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2022 6:31 AM IST
17
Holi Special: होली पर सिर्फ 10 मिनट में घर पर बनाएं बाजार में 500 रुपए किलो मिलने वाला मिल्क केक, देखें रेसिपी

इंस्टेंट मिल्क केक बनाने के लिए 1 चौकोर या आयताकार आकार के माइक्रोवेव सेफ बाउल में मक्खन डालकर माइक्रोवेव में पिघला लें। अब इसमें  रिकोटा चीज़, मिल्क पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें।

 

27

इसके बाद सारी सामग्री को एक बार मिलाएंगे। दोबारा माइक्रोवेव करने से पहले 10-15 सेकेंड तक इंतजार करें। इसके बाद इस मिश्रण को 1 मिनट के लिए और माइक्रोवेव करें।

37

एक और 1 मिनट के लिए पकाते हुए फिर से माइक्रोवेव करने की प्रोसेस दोहराएं। इस पकाने का कुल समय 9-10 मिनट होना चाहिए। इसे आप हर 1-2 मिनट में बाहर निकालकर चलाएं।

Holashtak 2022: 17 मार्च को होलिका दहन के साथ खत्म हो जाएगा फाल्गुन मास, इसके पहले 8 दिन रहेगा होलाष्क

Holi 2022: रंगों के त्योहार पर दिखना है सबसे खास, तो ट्राई करें ये 5 डिफरेंट लुक, देखने वाला हो जाएगा कायल

47

अगर मिल्क केक का मिश्रण किनारे और तली सुनहरे-भूरे रंग का दिखता है, तो डिश को माइक्रोवेव से निकाल दें और इसे बेकिंग पैन में ट्रांसफर कर दें। इसे समतल करने के लिए एक स्पैटुला का प्रयोग करें। ऊपर से कटे हुए पिस्ते छिड़कें और धीरे से मिल्क केक में दबा दें।

57

आप इस रेसिपी को किसी भी भारी तले की कड़ाही में स्टोव पर बना सकते हैं। मिश्रण को मध्यम-तेज आंच पर, लगातार चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण सूख न जाए और सुनहरे भूरे रंग का न हो जाए। इसके लिए 12-15 मिनट लग सकते हैं।
 

67

इसे 1-2 घंटे के लिए कमरे के तापमान में ठंडा होने दें ताकि यह सेट हो सके, फिर स्लाइस करें, होली पर इसे परोसें और आनंद लें। 

77

वैसे तो यह मिल्क केक तुरंत परोसा जाता है, लेकिन बचा हुआ मिल्क केक आप किसी एयरटाइट कंटेनर में फ्रिज में 5 दिनों तक फ्रेश रख सकते हैं।
 

ये भी पढ़ें- Holi 2022: होलिका दहन के समय को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद, जानिए क्या है उचित समय और पूजा विधि?
 

2 अप्रैल से आरंभ होगी चैत्र नवरात्रि, बनेगा शनि-मंगल का शुभ योग, ग्रहों की स्थिति दिलाएगी शुभ फल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos