हफ्तों तक स्टोर करके खा सकते हैं ये इकलौती डिश, बीवी के रूठने पर घर के मर्द भी बना सकते हैं झटपट

फूड डेस्क. Karonde Mirchi Fry Recipe In Hindi: करौंदे मिर्ची फ्राई नाम सुनते ही जैसे मुंह में पानी आ जाता है। पर ये घर में बनाना उतना मुश्किल नहीं है जैसा आप कल्पना कर रहे हैं। करौंदे गर्मी के मौसम में मिलने वाली एक बहुत ही कलरफुल सब्जी है, जिसमें अधिक मात्रा में पौषक तत्व जैसे- विटामिन C, आयरन आदि पाये जाते है। करौंदा स्वाद में बहुत ही खट्टा होता है।  इससे हम अलग अलग तरह की बहुत सी डिश जैसे- करौंदे की चटनी, करौंदे का अचार, करौंदे वाली दाल, करौंदे का जैम, करौंदे की लौंजी, करौंदे मिर्ची फ्राई आदि बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपसे करौंदे की एक बहुत ही आसान कम मसालों के साथ कम समय में बनने वाली डिश बता रहे हैं। हम आपके साथ करौंदे मिर्ची फ्राई बनाने की विधि (Cranberry Mirchi Fry Recipe) शेयर कर रहे हैं जिसे आप लंच या डिनर में अरहर दाल के साथ साइड डिश की तरह से बनाकर सर्व कर सकते हैं।

Kalpana Shital | Published : Jul 13, 2020 12:44 PM IST / Updated: Jul 14 2020, 10:46 AM IST
16
हफ्तों तक स्टोर करके खा सकते हैं ये इकलौती डिश, बीवी के रूठने पर घर के मर्द भी बना सकते हैं झटपट

आप करौंदे मिर्ची फ्राई को करीब 5-6 दिन तक रखकर प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि इस डिश की सेल्फ लाइफ काफी ज्यादा होती है। तो आईये आज हम करौंदे मिर्ची फ्राई (Karonde Mirchi Fry) बनायेंगें- 

26

आवश्यक सामग्री :-

 

मोटी वाली हरी मिर्च (Green Chilly)- 100 ग्राम (1-1 इंच के गोल गोल टुकड़ो काट लें)

करौंदा (Cranberry)- 100 ग्राम (बीच में से दो टुकड़ो में काट लें)

जीरा (Cumin Seeds)- आधा चम्मच

हल्दी पाउडर (Turmeric Powder)- चौथाई चम्मच

36

नींबू का रस (Lime Juice)- 2 चम्मच
अमचूर पाउडर (Dry Mango Powder)- आधा चम्मच
नमक (Salt)- स्वादानुसार
तेल (Oil)- 2 चम्मच

46

बनाने की रेसिपी:- 

 

करौंदे मिर्ची फ्राई बनाने के लिये सबसे पहले एक कढ़ाही में तेल डालकर गरम करने के लिये गैस पर रखें, जब तेल अच्छी तरह से गर्म जाये तब गरम तेल जीरा डालकर तड़का लें, जीरा भुनने बाद इसमें हल्दी पाउडर डालकर कुछ सेकंड के लिये भून लें। 

56

इसके बाद इसमें कटी हुई हरी मिर्च और कटे हुए करौंदे डालकर कलछी से चलाकर अच्छी तरह से मिक्स करके इसमें नमक डालकर 2 मिनट के धीमी पर कलछी से चलाते हुए फ्राई लें, अब गैस बंद करके इसमें नींबू का रस और अमचूर पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 

66

स्वादिष्ट झटपट बनने वाली डिश करौंदे मिर्ची फ्राई बनकर तैयार है। आप इस सब्जी को एक हफ्ते तक स्टोर रखकर खा सकते हैं। करौंदे मिर्ची फ्राई को आप दाल, चावल, परांठे, पूरी या फिर रोटी आदि के साथ सर्व कर सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos