फूड डेस्क : ठंड का सीजन शुरू होते ही मार्केट में तरह- तरह की हरी पत्तेदार सब्जियां (Green vegetables) मिलने लगती हैं। जो न सिर्फ स्वाद में कमाल होती हैं, बल्कि सेहद में भी 1 नंबर होती हैं। लेकिन अक्सर हरी सब्जियों के खराब होने का डर रहता है। लोगों के मन में सवाल होता है कि लंबे समय तक हरी सब्जियां फ्रिज में रखने के बाद भी यें खराब हो जाती हैं और न चाहते हुए भी उन्हें फेंकना पड़ता है। तो चलिए आज आपकी इस समस्या को दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि कैसे आप सही तरह से स्टोर कर हरी पत्तेदार सब्जियों को कई सप्ताह तक फ्रेश (Fresh) रख सकते हैं।