बची हुई सब्जी से बनाएं काठी रोल
पनीर, चिकन या ऐसी कोई सब्जी बच गई है तो उसके रोल बनाए जा सकते हैं। इसके लिए आप गेहूं का आटा, मैदा, तेल और नमक मिलाकर नरम आटा गूंथ लीजिए। अब इसके रोटी बनाकर इसपर सॉस या चटनी लगाकर इसके ऊपर बची हुई सब्जी, कच्चा प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ता डालकर एक टाइट रोल बना लें और तवे पर थोड़ा सा सेंक कर सर्व करें। ये एक बेहतरीन टिफन रेसिपी भी होती है।