फूड डेस्क : घर में दाल चावल रोटी सब्जी बनाते समय अक्सर ऐसा होता है कि कभी रोटियां बच जाती है, तो कभी दाल बचाती है। कभी-कभी तो चावल और रिच ग्रेवी या सूखी सब्जियां भी बच जाती है। ना चाहते हुए भी हमें उन्हें फेंकना पड़ता है या फिर जानवरों को डालना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से बचना चाहते हैं और बचे हुए खाने से कुछ बहुत ही मजेदार बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 10 ऐसी सुपर टेस्टी लेफ्ट ओवर फूड्स की रेसिपी (leftover recipe), जिसे आप आज से ही ट्राय कर सकते हैं और यह बनाने में भी बहुत आसान होती हैं।