सर्दियों का मौसम हो और सरसों का साग और मक्की की रोटी का जिक्र ना हुआ ऐसा भला कैसे हो सकता है। अक्सर पंजाबी घरों में सरसों के साग के साथ मक्के की गरम-गरम रोटियां बनाई जाती हैं। स्वाद में ही नहीं मक्के की रोटी सेहत में भी बहुत फायदेमंद होती है। मक्का में कार्बोहाइड्रेट, फोलिक एसिड, कैरोटीन, मिनरल्स, विटामिन और आयरन की अधिक मात्रा पाई जाती है, जिससे यह कई बीमारियों से लड़ने के लिए सहायक होता है और आपकी इम्यूनिटी को भी स्ट्रांग करता है, इसीलिए ठंड के मौसम में सभी को इसे खाने की सलाह दी जाती है।