फूड डेस्क : चटनी (chutney) एक ऐसी चीज है जो पकोड़े से लेकर पराठे, सैंडविच यहां तक कि सादे से दाल-चावल में भी टेस्ट डाल देती है। भारतीय खाने में इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। महिलाएं अक्सर हफ्ते 10 दिन की चटनी बना कर फ्रिज में रख लेती हैं। लेकिन हमेशा ऐसा होता है कि 1 दिन तो चटनी अच्छी हरी और ताजी नजर आती है, लेकिन दूसरे दिन से इसका रंग बदलने लगता है और चटनी काली पड़ने लगती है। ऐसे में हरी चटनी को लंबे समय तक हरा कैसे रखा जाए यह बड़ा सवाल है? तो चलिए आज हम आपकी समस्या को दूर करते हैं और आपको बताते हैं ग्रीन चटनी बनाने का सबसे अच्छा तरीका और वो सीक्रेट इंग्रेडिएंट जो आप हरी चटनी बनाते वक्त डाल देंगे तो आपकी चटनी 10 दिन तक हरी और ताजी बनी रहेगी...