फूड डेस्क : हर घर में सब्जी (vegetable) और फलों (fruit) का सेवन जरूर किया जाता है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है। ज्यादातर सब्जियों को छीलकर बनाया जाता है और उसके छिलकों को फेंक दिया जाता है। कुछ इसी तरह हम फलों के छिलकों को भी छील कर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन चीजों को आप कचरा समझ कर फेंक देते हैं, वह आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। जी हां, जितने पौष्टिक तत्व सब्जियां और फलों में पाए जाते हैं उनसे ज्यादा न्यूट्रिशंस के डंठल या छिलके होते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि सब्जी और फलों के छिलकों का इस्तेमाल हम कैसे करें? तो चलिए आपको बताते हैं कि सब्जियों और फलों को पूरी तरह से यूटिलाइज (fruit and vegetable peel uses) कैसे किया जाए ताकि हमें इसके सारे पोषक तत्व मिल सकें...