चावल बनाते समय पानी की मात्रा सही होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर पानी की मात्रा कम हुई तो चावल कच्चा रह जाएगा। वहीं, पानी ज्यादा हो जाने पर यह गीला और चिपचिपा हो जाता है। ऐसे में पानी की सही मात्रा चावल से दुगनी होती है यानी कि अगर आप एक गिलास चावल ले रहे हैं तो उसमें दो गिलास पानी का इस्तेमाल करें।